*चारण गढ़वी इंटरनेशनल फाउंडेशन की पहल: सोजत में बालिकाओं के स्वास्थ्य संरक्षण हेतु एचपीवी वैक्सीनेशन शिविर का भव्य आयोजन*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सोजत। चारण गढ़वी इंटरनेशनल फाउंडेशन (सीजीआईएफ) के तत्वावधान में बालिकाओं के स्वास्थ्य संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण पहल करते हुए बुधवार को सोजत के डीडी गार्डन में एचपीवी वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में बालिकाएं लाभान्वित हुईं। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती निहाल कंवर थीं।
चारण गढ़वी इंटरनेशनल फाउंडेशन के ग्लोबल अध्यक्ष सोसियो अनोपसिंह लखावत, श्रीमती मंजू लखावत एवं सुश्री निधी लखावत के समर्पित प्रयासों से आयोजित इस कार्यक्रम में फाउंडेशन के एमडी राजा भाई रुडाच ने कहा कि वर्तमान समय में स्वास्थ्य सबसे अहम है और ‘पहला सुख निरोगी काया’ के सूत्र पर कार्य करते हुए संस्था बालिकाओं के स्वास्थ्य संरक्षण एवं गंभीर बीमारियों से बचाव के लिए निरंतर कार्यरत है। उन्होंने कहा कि एचपीवी (हमन पैपिलोमा वायरस) वैक्सीनेशन शिविर में बालिकाओं का वैक्सीनेशन एक बड़ी उपलब्धि है।
सीजनल उपाध्यक्ष गंभीर दान ने समाज से अपील की कि वह संगठित होकर आगे बढ़े और इस प्रकार के सामाजिक सरोकारों में सहभागिता बढ़ाए। मनु भाई गढ़वी ने कहा कि सोजत में चारण गढ़वी इंटरनेशनल फाउंडेशन द्वारा कई सफल आयोजन संपादित किए गए हैं, जो ग्लोबल अध्यक्ष सोसियो अनोपसिंह लखावत के अथक प्रयासों का परिणाम हैं।
ग्लोबल अध्यक्ष सोसियो अनोपसिंह लखावत ने बताया कि इस शिविर में उन बालिकाओं को एचपीवी वैक्सीन की तीसरी डोज दी गई, जिनकी पहली डोज 22 जून को सोजत में तथा दूसरी डोज अगस्त में जोधपुर में लग चुकी थी। उन्होंने इस बड़े मिशन के सफल आयोजन में सहयोग करने वाले सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
सवेरे से ही डीडी गार्डन में बालिकाओं की भीड़ उमड़ पड़ी और 12 बजे तक वैक्सीनेशन का आंकड़ा 100 पार कर गया। शिविर 3 बजे तक चलता रहा। वैक्सीनेशन में स्थानीय चिकित्सालय के चिकित्सक पुष्पेन्द्र सिंह एवं नर्सों की सक्रिय सहभागिता रही। आयोजक लखावत परिवार द्वारा बालिकाओं के लिए अल्पाहार एवं भोजन की व्यवस्था भी की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर करणी माता की आरती से हुई, जिसमें अतिथियों एवं मीडिया कर्मियों का स्वागत भी किया गया। चारण गढ़वी इंटरनेशनल फाउंडेशन के पदाधिकारी राजा भाई रुडाच, प्रतापदान, सुरेश कविया, अनोपसिंह लखावत, सिद्धार्थ, शैलेश पटेल, केसरी चंद सहित सोजत की सामाजिक संस्थाओं के वरिष्ठ नागरिक समिति अध्यक्ष सुरेश ओझा, पेंशनर समाज अध्यक्ष लालचंद मोयल, भालत विकास परिषद् अध्यक्ष देवीलाल सांखला, अभिनव कला मंच सचिव चेतन व्यास, सामाजिक वेलफेयर सोसायटी अध्यक्ष राम स्वरूप भटनागर, प्रधानाचार्य स्वरूप सिंह उदावत, पत्रकार ओम नारायण पाराशर, अशोक खिंची, प्रकाश राठौड़, नत्थाराम, अब्दुल समद राही, संजय परिहार, लक्ष्मण माली, अकरम खान, सूमन कविया, सुनयना हापावत, जनक कंवर, शशिबारहठ आदि सम्मानित किए गए।
इस दौरान गोरधन लाल गहलोत, हितेंद्र व्यास, लोकेश श्रीवास्तव, सत्तू सिंह भाटी, मोहन चौधरी, पारस सिंगाड़िया, ओम प्रकाश, जुगल किशोर दवे, जोनल अध्यक्ष ओमप्रकाश उज्वल, उपाध्यक्ष अमर सिंह बारहठ, सरदार सिंह सांदू, महेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

✍️न्यूज़ रिपोर्टर -अजय कुमार जोशी 

Ajay Joshi
Author: Ajay Joshi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें