*बाड़मेर: फीस बढ़ोतरी के विरोध में छात्रों ने किया प्रदर्शन बायतु कॉलेज पर ताला लगाकर जताया विरोध.*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बाड़मेर: 20 दिसंबर 2025 शनिवार

✍️ ख़बरों पर नज़र सच के साथ 

बाड़मेर: बायतु जयनारायण व्यास विश्वद्यालय (जेएनवीयू) ने परीक्षा शुल्क को डेढ़ गुना बढ़ा दिया है। इसके विरोध में राजकीय महाविद्यालय बायतु व राजकीय स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय बायतु के छात्र छात्राओं ने राजकीय महाविद्यालय के मुख्य गेट पर ताला बंदी कर प्रदर्शन किया व उपखंड अधिकारी के माध्यम से विश्वविद्यालय कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा इस दौरान एबीवीपी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ओमप्रकाश सारण ने कहा कि विश्वविद्यालय शिक्षा को सेवा के बजाय व्यापार बनाने पर तुला है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विद्यार्थियों ने विश्व विद्यालय द्वारा बढ़ाए गए परीक्षा शुल्क का विरोध किया तथा कॉलेज के गेट बंद किए विश्वविद्यालय समय रहते परीक्षा शुल्क कम कर दें अन्यथा उग्र आंदोलन किया जाएगा इस दौरान सभी विद्यार्थी कॉलेज परिसर के बाहर एकत्रित हुए छात्राओं ने कॉलेज परिसर में जमकर नारेबाजी की अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया किसान छात्र संघ के छात्र नेता हनुमान काकड़ ने समर्थन करते हुए इस फैसले को अनैतिक बताया तथा परीक्षा शुल्क को कम करने की मांग की। सेमेस्टर परिणाम जारी करने तक परीक्षा फॉर्म की बिना विलंब शुल्क बढ़ाने की मांग की छात्रों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर गौर नहीं किया गया और लंबित स्कॉलरशिप खातों में नहीं डाली गई, तो आगामी दिनों में विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी कॉलेजों में तालाबंदी कर काम ठप कर दिया जाएगा। एबीवीपी इकाई अध्यक्ष मनोज धतरवाल ने बताया कि पहले प्रति सेमेस्टर परीक्षा शुल्क 1200 रुपए था, जिसे अब बढ़ाकर 3100 रुपए कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार और संस्थान का काम न्यूनतम शुल्क में शिक्षा देना है, लेकिन यहां फीस को सीधे डेढ़ गुना बढ़ा दिया गया है। छात्र नेता हेमाराम धतरवाल ने कहा ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले माध्यम वर्ग के विद्यार्थियों के साथ अन्याय है अशोक गोदारा न कहा छात्र हितों के साथ कुठाराघात नहीं होने देंगे तहसीलदार बायतु व कॉलेज प्राचार्य के साथ सकारात्मक वार्ता के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ इस दौरान छात्र नेता हेमाराम धतरवाल, भुराराम तंवर, अशोक गोदारा,कपिल कड़वासरा,रेखा बेनिवाल ,राजों सारण ,सुनीता बांगड़वा,संतोष डूडी ,मुकेश खीचड़,मनोज सारण,गणेश गोदारा,भगराज पंवार, धनराज पंवार, कपिलदेव, हरीश, शांति, संतोष, कमला, रेवाश्री, सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Ajay Joshi
Author: Ajay Joshi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें