सोजत क्षेत्र के बोरनड़ी गांव में चोरी की एक वारदात सामने आई है। जानकारी के अनुसार सोनपुरा बेरा नगाणा क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा चोरी का प्रयास किया गया, जिसे ग्रामीणों की सतर्कता से समय रहते पकड़ लिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पाली दरवाजा सोजत निवासी धांची बालकिशन राठौड़ किसी कार्य के बहाने गांव में आया था। इसी दौरान उसने गणेशराम की बहू के मकान का ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया। घटना के समय आरोपी चोरी कर भागने लगा, तभी मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने उसे घेरकर पकड़ लिया।
ग्रामीणों ने आरोपी को समझाइश करते हुए काबू में लिया तथा बाद में पुलिस के सुपुर्द कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई प्रारंभ की।
इस घटना के बाद गांव में सतर्कता बढ़ गई है। ग्रामीणों ने आमजन से अपील की है कि वे अपने घरों एवं आसपास संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि इस प्रकार की घटनाओं पर समय रहते रोक लगाई जा सके।










