सोजत: अजय कुमार जोशी | सक्षम दिव्यांगजन चेतना यात्रा आज 17 दिसंबर को सुमेरपुर पहुंचेगी। इस अवसर पर सुमेरपुर उपखंड मुख्यालय पर 28 दिसंबर को आयोजित होने वाले जिला अधिवेशन सम्मेलन की तैयारियों को लेकर एक निमंत्रण बैठक आयोजित की गई, जिसमें क्षेत्र के सभी दिव्यांगजनों को जिला सम्मेलन में भाग लेने हेतु आमंत्रित किया गया।
पाली सक्षम जिला अध्यक्ष मनोहर जोशी की अध्यक्षता में यह बैठक नीलकंठ महादेव मंदिर, सुमेरपुर में आयोजित हुई। बैठक में सुमेरपुर क्षेत्र के दिव्यांगजनों से अपील की गई कि वे अधिक से अधिक संख्या में 28 दिसंबर को वृद्धावस्था आश्रम, सोजत में आयोजित होने वाले दिव्यांग जिला सम्मेलन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं।
जिला सम्मेलन की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में डा. चेनाराम, डा. सुरेश चौधरी, सक्षम जोधपुर प्रान्त सचिव सुरेश मेवाड़ा, पंकज सैन (जिला सचिव सक्षम), रवि मेवाड़ा, तरुण मेवाड़ा (केंद्र प्रभारी), जुगल दवे एवं ओम प्रकाश मोयल सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक में दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण, अधिकारों की जानकारी और संगठन को मजबूत करने पर विशेष जोर दिया गया तथा जिला सम्मेलन को सफल बनाने का आह्वान किया गया।










