*17 दिसंबर को सोजत में पेंशनर्स डे, तैयारियां जोरों पर — विधायक शोभा चौहान होंगी मुख्य अतिथि*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सोजत। ख़बरों पर नज़र सच के साथ वर्तमान टाईम्स न्यूज़ 
स्थानीय पेंशनर समाज भवन में पेंशनर्स डे को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। राजस्थान पेंशनर समाज उपशाखा सोजत द्वारा आगामी 17 दिसंबर को पेंशनर समाज सभागार, कचहरी परिसर में प्रातः 11 बजे पेंशनर्स डे का आयोजन किया जाएगा।

इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती शोभा चौहान होंगी, जबकि अध्यक्षता पूर्व कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण दवे करेंगे।
उपशाखा अध्यक्ष लालचंद मोयल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि कार्यक्रम में पेंशनरों के हितों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी जाएंगी। साथ ही बैंक संबंधी समस्याओं को लेकर बैंक विशेषज्ञों एवं अन्य विषय विशेषज्ञों के व्याख्यान आयोजित किए जाएंगे, जिससे पेंशनरों को व्यावहारिक समाधान मिल सके।

आयोजन को सफल बनाने के लिए अध्यक्ष मोयल के नेतृत्व में राम स्वरूप भटनागर, सत्तु सिंह भाटी, मदन लाल चौहान, अशोक सैन, चेतन व्यास, हनुवंत सिंह आशिया, शिवलाल जोशी, रशीद गोरी, महेंद्र माथुर सहित अनेक पेंशनर सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान पेंशनर समाज उपशाखा सोजत द्वारा लगातार सराहनीय सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। इनमें पेंशनरों की पारिवारिक पेंशन से संबंधित सहयोग, मातृ-शिशु दुग्धपान कक्ष, डायलिसिस कक्ष, वार्षिक उत्सव, रोडवेज पास हेतु कैंप, नेत्र चिकित्सा शिविर, आयुर्वेद शिविर, मूक पशु-पक्षियों के लिए चुग्गा पात्र, कोविड काल में सेवा कार्य तथा जीवित प्रमाण-पत्र तैयार कराने में सहयोग शामिल हैं।

पेंशनर्स डे के इस आयोजन से पेंशनरों को एक मंच पर उपयोगी जानकारी एवं मार्गदर्शन मिलने की उम्मीद है।

✍️ न्यूज़ रिपोर्टर -अजय कुमार जोशी

Ajay Joshi
Author: Ajay Joshi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें