जयपुर/पाली। अजय कुमार जोशी। राजस्थान में जारी निजी स्लीपर बसों की हड़ताल चौथे दिन मंगलवार को समाप्त हो गई है। परिवहन मुख्यालय में हुई बातचीत के बाद बस ऑपरेटर्स यूनियन ने बिना शर्त हड़ताल वापस लेने की घोषणा कर दी है। मंगलवार को बस ऑपरेटर्स यूनियन के प्रतिनिधियों और परिवहन विभाग के अधिकारियों के बीच बातचीत हुई। इस बैठक में सरकार ने यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता बताते हुए कहा- बिना बॉडी कोड या सुरक्षा मानकों को पूरा किए किसी भी बस के संचालन की अनुमति नहीं दी जाएगी। यूनियन के मदन यादव ने बताया- यात्रियों की सुरक्षा से जुड़े नियमों के अलावा उनकी अन्य मांगों पर भी सक्षम स्तर पर जल्द निर्णय लेने का आश्वासन परिवहन विभाग की ओर से दिया गया है, जिसके बाद हड़ताल समाप्त कर दी गई है। हड़ताल खत्म होने के साथ ही मंगलवार रात से निजी स्लीपर बसों का संचालन धीरे-धीरे शुरू कर दिया गया है।।










