*गांव की मिट्टी से उठी शिक्षा की मशाल-विश्व प्रसिद्ध वित्तीय भविष्य वक्ता महेन्द्र शर्मा ने गांव में लाखों की लागत से नया स्कूल बनवाकर रचा इतिहास श्रीमाली समाज में उमड़ा गर्व का सैलाब*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पाली/जोधपुर। न्यूज़  रिपोर्टर – अजय कुमार जोशी। जोधपुर से सटे पाली जिले के रानी पंचायत समिति के गांव गुड़ा रामजी में तब खुशी की लहर दौड़ गई जब विश्वप्रसिद्ध वित्तीय पूर्वानुमान विशेषज्ञ और श्रीमाली ब्राह्मण समाज के गौरव समाज रत्न महेन्द्र शर्मा ने अपने जन्मस्थान के राजकीय उच्च

च्च प्राथमिक विद्यालय का लाखों रुपए की लागत से पुनर्निर्माण करवाकर गांव को समर्पित किया वर्षों पुरानी और जर्जर इमारत को शिक्षा विभाग ने लाल निशान लगाकर बंद कर दिया था बच्चे खुले मैदान में पढ़ाई करने को मजबूर थे लेकिन शिक्षा के महत्व को सर्वोपरि मानने वाले महेन्द्र शर्मा ने बिना देर किए अपने खर्चे से नई इमारत बनवाकर बच्चों को नई कक्षाओं में पढ़ने का उपहार दिया

विद्यालय के शुभारंभ अवसर पर महेन्द्र शर्मा ने घोषणा की कि अगर इस स्कूल के विद्यार्थी ए ग्रेड से पास होंगे तो उनकी आगे की पढ़ाई की जिम्मेदारी वे खुद उठाएंगे उन्होंने कहा कि मेरा गांव छोटा है करीब ढाई सौ घर हैं मैं भी इसी स्कूल का विद्यार्थी रहा हूं और मैं जानता हूं कि शिक्षा से बढ़कर कोई पूंजी नहीं

श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज शिक्षा एवं चिकित्सा संस्था पुष्कर के चिरंजीलाल दवे पूर्व अध्यक्ष अखिल भारतवर्षीय श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था पुष्कर राजेन्द्र दवे डीटीओ महेन्द्र बोहरा अध्यक्ष श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज जोधपुर ओमप्रकाश व्यास कांतिलाल ओझा दुष्यंत जोशी मुकेश दवे चंद्रशेखर दवे रवि श्रीमाली किशोर दवे विनोद दवे भंवरलाल व्यास अर्जुन जोशी योगेश त्रिवेदी विक्रांत दवे सहित समाज के गणमान्यजनों ने महेन्द्र शर्मा को साधुवाद देते हुए कहा कि शर्मा ने शिक्षा के प्रति जो दृष्टि दिखाई है वह समाज के लिए प्रेरणा है

गांव के प्रधान विद्यालय परिवार और ग्रामीणों ने महेन्द्र शर्मा का साफा पहनाकर माल्यार्पण करते हुए भव्य स्वागत किया गांव में उत्सव जैसा माहौल रहा और हर किसी के चेहरे पर यही संदेश था कि जिसने गांव को ज्ञान का दीप दिया वही सच्चा समाज रत्न कहलाने का हकदार है

 

Ajay Joshi
Author: Ajay Joshi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें