जोधपुर। महामंदिर श्रीमाली ब्राह्मण समाज द्वारा रविवार दिनांक 26 अक्टूबर को श्री महालक्ष्मी का अन्नकूट एवं प्रतिभा सम्मान समारोह एवं दीपावली स्नेह सम्मेलन धूमधाम से मनाया गया।
अध्यक्ष कैलाश श्रीमाली एवं सचिव मधुसूदन दवे ने बताया कि लाभ पंचमी के शुभ अवसर पर महामंदिर श्रीमाली ब्राह्मण समाज द्वारा माँ श्री महालक्ष्मी का भव्य अन्नकूट का आयोजन किया गया। साथ ही प्रतिभा संपन्न बालक बालिकाओं को मेडल और प्रमाण पत्रों से नवाजा गया। शिक्षा क्षेत्र में, खेल क्षेत्र में या अन्य क्षेत्र में भाग लेकर सफलता प्राप्त करने वालो को समाज द्वारा प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किये गए । इस आयोजन में मुख्य अतिथि रमेश घोष अध्यक्ष हरिद्वार संस्थान, वेणु जोशी, सान्निध्य संत आशीर्वाद
प्राणवल्लभ महाराज, विशिष्ट अतिथि कांतिलाल ओझा पुष्कर उपाध्यक्ष, विकास शर्मा डायरेक्टर कुबेर कोऑपरेटिव सोसाइटी एवं भामाशाह मेडल और प्रमाण पत्र के प्रायोजक प्रवीण कुमार व्यास सहित संरक्षक पं जुगल किशोर दवे, दुष्यंत जोशी मंचासीन हुए।
कार्यक्रम में संत प्राणवल्लभ महाराज ने अन्नकूट की महिमा को विस्तार से बताया साथ ही लाभ पंचमी व गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा के महत्व की विशेष जानकारी दी।
कोषाध्यक्ष नंदकिशोर दवे ने बताया कि आयोजन शाम 5:30 बजे से प्रारंभ हुआ। सर्वप्रथम प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, पश्चात मातेश्वरी का अन्नकूट सजावट और भोग का कार्यक्रम हुआ। महाआरती के बाद में दीपावली स्नेह मिलन एवं अन्नकूट की प्रसादी का वितरण किया गया। इस शुभ अवसर पर भगवतीलाल दवे, सत्यनारायण दवे, सुनील त्रिवेदी अध्यक्ष श्रीमाली ब्राह्मण समाज फतेहसागर , कैलाश त्रिवेदी, सुरेश त्रिवेदी, डॉ. कौशल दवे, अशोक व्यास, ओमप्रकाश दवे, विक्रान्त दवे अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के प्रदेश आईटी सेल प्रभारी, कर्नल सुरेश दवे, एडवोकेट पंकज अवस्थी के साथ श्रीमती मंजू जोशी, श्रीमती कुसुम दवे, शारदा श्रीमाली अध्यक्ष महिला मंडल फतेहसागर, संगीता दवे अध्यक्ष श्रीमाली ब्राह्मण समाज महामंदिर, सिंपी दवे, मातृशक्ति, युवा मंडल के साथ क्षेत्रवासी उपस्थित हुए। मंच का सफल संचालन प्रिंसिपल पं. चंद्रशेखर दवे ने किया।
संवाददाता: अजय कुमार जोशी











