सोजत/सियाट।संवाददाता:अजय कुमार जोशी। ज्ञान, संस्कार और सम्मान के संगम को नई ऊँचाई देने की दिशा में संत श्री सगताराम जी मालवीय लोहार शिक्षा समिति ने आज एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की।
यह बैठक सचिव श्री हरिधर मालवीय लोहार के निवास पर समिति अध्यक्ष श्री चेतन राज मालवीय की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में आगामी 17 वां प्रतिभा सम्मान समारोह, जो 25 दिसंबर 2025 को सियाट में आयोजित होगा, उसकी तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
समारोह को भव्य रूप देने हेतु विभिन्न समितियों का गठन किया गया और जिम्मेदारियां सदस्यों को सौंपी गईं। साथ ही समिति में नए सदस्यों का स्वागत कर संगठन को और मजबूती प्रदान की गई।
बैठक में संस्थापक श्री घनश्याम मालवीय, मार्गदर्शक श्री रामचन्द्र मालवीय, सचिव श्री हरिधर मालवीय, कोषाध्यक्ष श्री प्रवीण मालवीय, सदस्य श्री बक्तावर मालवीय, श्री सुरेन्द्र मालवीय, श्री प्रकाश मालवीय, मनोहर लाल गोराणा तथा श्री पारस सारण सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।समिति का संकल्प — शिक्षा ही सबसे बड़ा सम्मान!
🎓 25 दिसंबर को सियाट बनेगा प्रतिभाओं का मंच, जहाँ मेहनत को मिलेगा मान और युवा पीढ़ी को प्रेरणा! 🎓










