सोजत सिटी। दीपावली के अगले दिन सोजत सिटी स्थित प्राचीन चारभुजानाथ मंदिर में अन्नकूट महोत्सव श्रद्धा, उल्लास और भक्ति के वातावरण में संपन्न हुआ। सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। सायंकाल भगवान श्री चारभुजानाथ का अलौकिक श्रृंगार, विशेष पूजा-अर्चना व महाआरती संपन्न हुई, जिसके उपरांत 56 प्रकार के व्यंजनों से सजे अन्नकूट भोग का समर्पण किया गया। मंदिर परिसर पुष्पों, दीपमालाओं और रोशनी से आलोकित रहा। “चारभुजानाथ महाराज की जय” के जयघोषों से वातावरण गूंज उठा। महाआरती के बाद अन्नकूट प्रसाद वितरण आरंभ हुआ, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने पंक्तिबद्ध होकर प्रसाद ग्रहण किया।

इस अवसर पर मंदिर पुजारी ओमप्रकाश जोशी, ब्रह्मप्रकाश भूतड़ा, श्यामलाल पलोड, नंदकिशोर अग्रवाल, ब्रजमोहन राठी, भगाराम बौराणा, प्रेमजी पंवार, हेमाराम पालरिया, ललित अग्रवाल, किशनलाल टेलर, हरिनारायण पाराशर, बहादुरसिंह खींची, सुशील अग्रवाल, जवरीलाल बौराणा, विष्णु जोशी, ओमनारायण पाराशर सहित अनेक सेवाभावी श्रद्धालुओं ने आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई। अन्नकूट पर्व, जो दीपावली के अगले दिन गोवर्धन पूजा के रूप में मनाया जाता है, इस वर्ष दो दिन अमावस्या तिथि रहने से 22 अक्टूबर, बुधवार प्रतिपदा तिथि पर हर्षोल्लास से मनाया गया।
चारभुजानाथ मंदिर की इस भव्य परंपरा ने सोजत सिटी को भक्ति और आनंद के रंगों में सराबोर कर दिया।
✍️संवाददाता -अजय कुमार जोशी










