*सोजत शहर में पेयजल पाइपलाइन से बह रहा पानी: दीपावली से पहले दुरुस्ती की मांग तेज, जनता में आक्रोश*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सोजत (पाली)। सोजत शहर के पुलिस थाना रोड पर लंबे समय से पेयजल पाइपलाइन से व्यर्थ पानी बह रहा है, जिससे सड़क पर कीचड़ और जलभराव की स्थिति बनी हुई है। शहर के व्यस्त मार्ग पर बहते पानी से राहगीरों व वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि जलदाय विभाग के अधिकारियों को बार-बार शिकायतें देने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ, जिससे जनता में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। लोगों का कहना है कि विभाग की अनदेखी से कीमती पेयजल का अपव्यय हो रहा है और सड़क पर फिसलन के कारण दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी हुई है। आगामी दीपावली पर्व को देखते हुए नागरिकों ने लीकेज पाइपलाइन की शीघ्र मरम्मत और जलभराव रोकने के स्थायी उपाय की मांग की है। लोगों ने कहा कि यदि विभाग समय रहते कदम उठाए, तो न केवल जल संरक्षण होगा, बल्कि आम नागरिकों को भी सुविधाजनक आवागमन मिल सकेगा।

🔸 समाधान की अपेक्षा:-

जलदाय विभाग से अपेक्षा है कि वह तुरंत तकनीकी टीम भेजकर पाइपलाइन लीकेज को दुरुस्त करे, ताकि जल अपव्यय रुके, सड़क सुरक्षित बने और नागरिकों को राहत मिले।

Ajay Joshi
Author: Ajay Joshi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें