मारवाड़ जंक्शन। मारवाड़ जंक्शन स्थित आरवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के खिलाड़ियों ने हाल ही में आयोजित 69वीं जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय और क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है।
विद्यालय के निदेशक अशोक टांक ने बताया कि खिलाड़ियों ने अपने समर्पण, अनुशासन और खेल कौशल के बल पर यह उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है।
विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सेपक टकरा, क्रिकेट, जूडो, वुशू, आर्चरी, शूटिंग तथा स्विमिंग जैसे विभिन्न खेलों में भाग लेकर शानदार प्रदर्शन किया।
सेपक टकरा में 19 वर्ष बालिका वर्ग एवं 17 वर्ष बालक वर्ग में विद्यालय जिला स्तर पर विजेता रहा, वहीं क्रिकेट के 14 वर्ष बालक वर्ग में उपविजेता बना।
विद्यालय के कुल 17 खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए हुआ है। खिलाड़ियों ने कुल 18 स्वर्ण, 8 रजत और 9 कांस्य पदक जीतकर विद्यालय को गौरवान्वित किया।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भी विद्यालय के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया —
सेपक टकरा (17 वर्ष बालक वर्ग) में पाली जिले की टीम से खुशवीर चौधरी और फारुख खां ने कांस्य पदक हासिल किया।
बालिका वर्ग (19 वर्ष) में एशिका और प्रियंका, तथा 17 वर्ष वर्ग में सुहानी शर्मा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
क्रिकेट में भावेश सैन (19 वर्ष), भव्य चौहान, अजिंक्य चुंडावत, और पुनीत सारण (14 वर्ष) ने राज्य स्तर पर शानदार प्रदर्शन किया।
जूडो में मनीषा, भूमिका जैन, और अंकित, जबकि वुशू में चिंवेन्द्र चौधरी एवं आकाश चौधरी ने अपने कौशल का परिचय दिया।
आर्चरी में सुहाना त्रिपाठी, शूटिंग में मोहम्मद बख्तावर खान, तथा स्विमिंग में ख्याति गोराणा ने राज्य स्तर पर विद्यालय का नाम रोशन किया।विद्यालय की प्रतिनिधि पूजा टांक ने बताया कि राज्य स्तर पर खिलाड़ियों के चयन से विद्यालय परिवार में खुशी और गर्व की लहर है।
🏅 आरवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के इन खिलाड़ियों की यह सफलता विद्यालय की खेल संस्कृति, मेहनत और समर्पण का उत्कृष्ट प्रमाण है।










