पाली/सोजत। जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने बताया कि पाली जिले में अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही कर मादक पदार्थ
तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस थाना सोजत सिटी द्वारा थाना क्षेत्राधिकार में सरहद लुण्डावास के पास दिनांक 25 सितंबर को नाकाबन्दी के दौरान मारूति ब्रेजा कार RJ06CC9459 से कुल 145 किलो 200 ग्राम अवैध डोडा पोस्त व 2 किलो 810 ग्राम अवैध अफीम का दूध मिलने पर मादक पदार्थ बरामद कर मादक पदार्थ तस्करी में प्रयुक्त वाहन मारूति ब्रेजा कार रजि० नम्बर RJ06CC9459 को जब्त किया गया है। प्रकरण का अनुसंधान थानाधिकारी पुलिस थाना सोजतसिटी द्वारा किया जा रहा है।










