*अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण एवं प्रखर राज 2.0 कार्यक्रम का किया पर्यवेक्षण*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सोजत रोड: संवाददाता – अजय कुमार जोशी। राज्य सरकार एवं स्कूल शिक्षा विभाग की अभिनव पहल पर सोजत/बगडी सहित राजस्थान के सभी राजकीय विद्यालयो मे 5 सितंबर से प्रारंभ महत्वकांक्षी कार्यक्रम मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान प्रखर राजस्थान 2.0 व मौखिक प्रवाह पठन (ORF) के प्रभावी क्रियान्वयन एव पर्यवेक्षण को लेकर एसीबीईओ(बीईईओ) प्रथम बगदाराम जांगीड एव एसीबीईओ द्वितीय मो० रफीक ने मगारावि सिसरवादा का आकस्मिक निरीक्षण कर अध्यापको मे कार्यक्रम की समझ ,जानकरी व प्रति दिवस योजना, अभिलेख संधारण की जाच कर उक्त कार्यक्रम को गंभीरतापूर्वक लेने के निर्देश प्रदान किए।
एसीबीईओ जांगिड ने विद्यार्थियो के स्तरानुसार पठन कौशल का परीक्षण भी किया । उन्होने कहा कि प्राथमिक स्तर पर विधार्थियो के कक्षा स्तरानुसार भाषायी कौशल के विकास, समझ के साथ पढने, लिखने एवे वुनियादी अवधारणओ को समझने सीखने के लिए धारा प्रवाह पठन कौशल का विकास किया जाना आवश्यक है । राज्य सरकार द्वारा यह कार्यक्रम मिशन मोड पर लिया गया है।

विद्यालय मे शनिवारीय गतिविधि के रूप मे आयोजित हिन्दी दिवस के अवसर पर शिक्षा अधिकारी मो० रफीक ने प्रधानाचार्य अर्जुन राम चौधरी सहित विधालय स्टाफ को

विधार्थियो के लिए हिन्दी भाषाई कौशल के विकास हेतु आयोजन की बधाई और शुभकामनाए दी। साथ ही सुचारू संस्था संचालन एव प्रबंधन के लिए आवश्यक संबलन प्रदान किया।

Ajay Joshi
Author: Ajay Joshi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें