*सेवा कार्यों से संस्था की पहचान बनती है : भटनागर*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सोजत। भारत विकास परिषद सोजत शाखा की साधारण सभा की बैठक शांतिमल मेहता चेरिटेबल ट्रस्ट वाचनालय में शाखा अध्यक्ष देवीलाल सांखला की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं

पर चर्चा कर सर्वसम्मति से निर्णय लिए गए। बैठक में प्रांतीय संयोजक संस्कार ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि “संस्था द्वारा किए जाने वाले सेवा कार्य जनोपयोगी होते हैं, जिससे न केवल कार्यकर्ताओं को प्रेरणा मिलती है बल्कि संस्था की समाज में अलग पहचान भी बनती है।” उन्होंने परिषद द्वारा चलाए जा रहे सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यक्रमों की जानकारी भी साझा की। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि संस्कार प्रकल्प के अंतर्गत राष्ट्रीय समूह गान की शाखा स्तरीय प्रतियोगिता 23 सितंबर को बिड़ला सीनियर सेकेंडरी स्कूल सभा भवन में आयोजित की जाएगी। इसमें चयनित टीम 5 अक्टूबर को जोधपुर में होने वाली प्रांतीय प्रतियोगिता में भाग लेगी। इसी प्रकार “भारत को जानो” क्विज प्रतियोगिता 20 सितंबर को शाखा स्तर पर आयोजित होगी। इसके अतिरिक्त गुरु वंदन-छात्र अभिनंदन कार्यक्रम में सभी सदस्य संस्कार समूह के साथ मिलकर भाग लेंगे। बैठक में परिषद सदस्यों का सम्मान भी किया गया। इसमें सुरेश मेवाड़ा (नेत्र कुंभ में सेवा हेतु), रामस्वरूप भटनागर और वीणा गुप्ता (“राष्ट्र गौरव सम्मान”), पारसमल सिंगाड़िया और करणसिंह मोयल (“राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान”), प्रकाश सोनी (स्वर्णकार समाज जिला मंत्री नियुक्त) तथा राकेश सांखला (महिला आत्मरक्षा शिविर प्रशिक्षक) को अंगवस्त्र एवं माला पहनाकर अभिनंदन किया गया। बैठक में 13-14 सितम्बर को उदयपुर में होने वाले रीजनल महिला अधिवेशन में भाग लेने जा रही मातृशक्ति टीम को अग्रिम शुभकामनाएँ दी गईं। इसके साथ ही सदस्यता लक्ष्य पूरा करने, सोजतरोड में नई शाखा गठित करने हेतु टीम का गठन तथा परिषद कार्यों को गति देने पर बल दिया गया। बैठक में संरक्षक अनोपसिंह लखावत प्रवास पर रहते हुए भी वीडियो कॉन्फ्रेंस से जुड़े और सभी सम्मानित सदस्यों को शुभकामनाएँ दीं। अंत में शाखा कोषाध्यक्ष अंकुर बलाई द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया तथा राष्ट्रगान के साथ बैठक का समापन हुआ।

Ajay Joshi
Author: Ajay Joshi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें