पाली/ बिरावास। सोजत उपखंड के बिरावास ग्राम के स्कूली छात्र और ग्रामीण इन दिनों गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। गाँव से रूपावास जाने वाला एकमात्र मार्ग पिछले कई दिनों से बंद है। ऐसे में बच्चों को मजबूरन बरसाती रपट पार करके स्कूल जाना पड़ता है।

ग्रामीणों का कहना है कि यह रपट हर वक्त हादसे का खतरा बनी रहती है। बरसात के दिनों में तेज बहाव में छोटे बच्चों का इस रास्ते से आना-जाना किसी बड़े हादसे को न्योता देने जैसा है।
कई बार ग्रामीणों ने प्रशासन और मौजूदा विधायक को समस्या से अवगत कराया, लेकिन अब तक कोई स्थाई समाधान नहीं मिल पाया है।
ग्रामीणों का कहना है कि जब तक नया रास्ता या स्थाई पुलिया नहीं बनती, तब तक यह समस्या जस की तस बनी रहेगी और छात्र रोजाना अपनी जान जोखिम में डालकर स्कूल जाने को विवश रहेंगे।










