सोजतरोड । वरिष्ठ नागरिक समिति सोजतरोड का चतुर्थ वार्षिक समारोह नगर की राजकीय सीनियर सैकण्डरी स्कूल में शुक्रवार 5 सितम्बर को आयोजित होगा । समिति के मासिक समागम की अध्यक्षता करते हुए ओमप्रकाश जोशी ने बताया कि वार्षिक समारोह में नगर की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जायेगा । उपाध्यक्ष डॅा. वासुदेव सांखला ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक समिति के सामाजिक कार्यों को उपखंड स्तर पर सराहा गया है तथा स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित किया गया है । सदस्यों ने वार्षिक समारोह की रूपरेखा पर विमर्श किया । सदस्य महेन्द्र मोदी व किशनचंद गुलेच्छा को समारोह का संयोजक बनाया गया । सदस्य भोलाराम नायक ने मारवाड़ी में स्वरचित कविता ठां ही कौनी पड़ियो का वाचन कर वरिष्ठजनों को हास्यमय अंदाज में जीवन जीने की सीख दी । सदस्य दाऊदयाल व्यास ने कहा कि वरिष्ठजनों से जुड़कर ही जीवन का असली मजा मिल रहा है । समागम में आचार्य गोपाल शास्त्री अशोक जांगला रतनलाल प्रजापत पूरणमल सोनी नेमीचंद पावेचा गिरधारीलाल गोयल ओमप्रकाश अग्रवाल रतनलाल मेवाड़ा अशोकलाल त्रिवेदी प्रभुदयाल व्यास हरिसिंह भायल वीरमराम चौधरी मौजूद रहे ।










