*पीएम श्री विद्यालय सोजत रोड में राष्ट्रीय विशेषज्ञ वार्ता, मेधावी छात्र महिम्न भारद्वाज सम्मानित*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सोजत (पाली)। खबरों पर नज़र सच के साथ वर्तमान टाईम्स 
पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सोजत रोड में बुधवार को राष्ट्रीय स्तर की विशेषज्ञ वार्ता का भव्य आयोजन हुआ। इस अवसर पर वडोदरा जीआरपी (गुजरात) के पुलिस अधीक्षक अभय सोनी (IPS) मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित हुए। उन्होंने अपने प्रेरक

संबोधन में विद्यार्थियों को जीवन में सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत, लक्ष्य के प्रति एकाग्रता और कौशल विकास को आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि चुनौतियाँ हर किसी के जीवन का हिस्सा होती हैं, लेकिन जो विद्यार्थी उन्हें अवसर में बदलकर आगे बढ़ते हैं, वही वास्तव में सफल कहलाते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच के साथ लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में निरंतर प्रयास करने की प्रेरणा दी और विद्यार्थियों के सवालों का समाधान प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना से हुआ और उसके बाद विद्यालय परिवार की ओर से साफा एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर मुख्य अतिथि सहित गणमान्यजनों का अभिनंदन किया गया। आयोजन में पारंपरिक और सांस्कृतिक गरिमा का अद्भुत संगम देखने को मिला।

इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने कक्षा बोर्ड परीक्षाओं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इसी क्रम में कक्षा अष्टम में सर्वोच्च अंक अर्जित करने वाले छात्र महिम्न भारद्वाज को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया, जिससे विद्यालय परिवार और क्षेत्र का गौरव बढ़ा।

समारोह में भामाशाह कृष्ण गोपाल सोनी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य चेलाराम वारेसा ने की। पीएम श्री प्रभारी आशीष कुमार यादव ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत समय-समय पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञों को आमंत्रित किया जाता है ताकि विद्यार्थियों को जीवनोपयोगी मार्गदर्शन प्राप्त हो सके और उनका दृष्टिकोण व्यापक हो।

इस गरिमामय अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षकगण और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। पूरा आयोजन उत्साह, ऊर्जा और प्रेरणा का स्रोत बना जिसने सभी को शिक्षा के वास्तविक उद्देश्य की ओर पुनः सजग और संकल्पित किया।

Ajay Joshi
Author: Ajay Joshi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें