*सर्प रेस्क्यू हीरो अजय गहलोत को स्वतंत्रता दिवस पर सम्मान*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सोजत/पाली: न्यूज़ रिपोर्टर – अजय कुमार जोशी।

स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के उपखंड स्तरीय मुख्य समारोह में सर्प रेस्क्यू कर लोगों की जान बचाने वाले समाजसेवी अजय गहलोत को उपखंड अधिकारी मासिंगा राम जांगिड़ ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

अजय गहलोत लंबे समय से सोजत क्षेत्र में जहाँ भी विषैले और खतरनाक सांप घरों या दफ्तरों में निकल आते हैं, वहाँ अपनी जान की परवाह किए बिना तुरंत पहुँचकर उनका सुरक्षित रेस्क्यू करते हैं और उन्हें जंगल में छोड़ते हैं। अब तक उन्होंने सैकड़ों सर्पों को सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर छोड़ा है।

उनकी इस निस्वार्थ सेवा और साहसिक कार्यों की सराहना पेंशनर समाज, अभिनव कला मंच, भारत विकास परिषद्, सोजत सेवा मंडल, वरिष्ठ नागरिक समिति, मानव सेवा समिति एवं पार्षद लक्की जोशी सहित अनेक संस्थाओं ने की, जिनकी अनुशंसा पर यह सम्मान प्रदान किया गया।

गौरतलब है कि अजय गहलोत को सर्प रेस्क्यू करते समय कई बार सर्पदंश का भी सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने जनहित और मानव सेवा को प्राथमिकता देते हुए अपना कार्य जारी रखा। उनकी तत्परता से आमजन को बड़ी राहत मिलती रही है।

कार्यक्रम के दौरान गणमान्य नागरिकों एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों ने अजय गहलोत को बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं और उनके कार्यों को सच्चा “जनसेवा” बताया।

Ajay Joshi
Author: Ajay Joshi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें