नेशनल हाइवे पर सडक हादसे में घायलों को बचाया.
पाली. सोजत रोड सरपंच कुंदन सिंह पवार वरिष्ठ पत्रकार सवाई सिंह देवड़ा अपने निजी कार्यों से जिला कलेक्टर कार्यलय पाली गए हुए थे, वापस आते समय सोजत सिटी सरहद नेशनल हाईवे रोड़ सागर होटल के सामने पर दो व्यक्ति मोटरसाइकिल घायल अवस्था में पड़े हुए थे,शरीर से खून निकल रहा था तब कुंदन सिंह पवार ने गाड़ी रोक कर घायलों को दिखा दोनों की सांसे चल रही थी,
तब 108 एंबुलेंस को फोन किया, इतने में दो पुलिसकर्मी मोटरसाइकिल पर पाली की तरफ से आ रहे थे, उन्होंने नें भी देखा मौके पर भारी भीड़ हो गई,समय पर पहले एंबुलेंस नहीं आने पर घायलों को ,खुमाराम के सहयोग से कुन्दन सिंह पवार की निजी कार में दोनों घायलों को डाल कर राजकीय चिकित्सालय सोजत इमरजेंसी वार्ड में दोनों को भर्ती कराया, पारसमल चौकीदार गणपत चौकीदार को चिकित्सा कर्मियों ने चिकित्सा शुरू की व पुलिस प्रशासन को फोन किया सोजत पुलिस थाने से हेड कास्टेबल शफी मोहम्मद मोहम्मद मौके पर आए व आवश्यक कार्रवाई की,
श्री पवार ने के परिजनों को फोन पर सूचना दी जिससे उनके परिवार वाले अस्पताल आये,गणपत चौकीदार की हालत चिंता जनक होने उसे जोधपुर किया गया.










