सोजत: अजय कुमार जोशी। खीमज माता मंदिर की तृतीय वर्ष गांठ हर्षोल्लास से मनाई गई ।हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी खीमज माता मंदिर की तृतीय वर्षगांठ मनाई गई इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती शोभा चौहान पूर्व कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण दवे सरपंच श्रीमती डिंपल सीरवी घुरासनी सरपंच श्रीमान जगदीश सिंह राजरोहित सरपंच चेनाराम जी खीमज माता मंदिर के ट्रस्ट अध्यक्ष सुश्री कुसुमलता सोलंकी भाणाराम सोलंकी उपाध्यक्ष पुखाराम पूर्व शिक्षा अधिकारी मांगीलाल जी सोलंकी विजय

आदर्श विद्या मंदिर के व्यवस्थापक दिनेश सोलंकी पूर्व सोजत मंडल अध्यक्ष नरपत राज सोलंकी भाजपा मंडल अध्यक्ष श्रीमान राजेश तंवर शांतिलाल सोलंकी इस अवसर पर रात्रि में भजन संध्या का आयोजन गणेश वंदना से किया गया साथ ही खीमज माता के दरबार में खीमज माता के भजनों की प्रस्तुति एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी गई सोलंकी परिवार द्वारा अगले वर्ष के लिए बोलियां लगाई गई जिसमें समाज के सभी सोलंकी परिवार द्वारा बोलियां दी गई यह भामाशाह द्वारा बोलियां लगाई गई सोलंकी परिवार की कुलदेवी खीमज माता के द्वारा में सुबह विधि विधान द्वारा हवन किया गया और अमर ध्वजा चढ़ाई गई राजस्थान की शान सभी समाज के गैरों ने भाग लिया गया इस अवसर पर घांची समाज के चौधरी पंचो ने लपसी के कड़वा का मुंह खोलकर प्रसाद का वितरण शुरू किया महाप्रसदीय का शुभारंभ किया गया समस्त सोलंकी परिवार बेरा नियोन फूल नारायण आश्रम सोजत सिटी रात्रि में भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें ललित लहरिया और पार्टी द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी गई और चढ़ने की बोलियां लगाई गई जिसमें मनसंचालन मोती सिंह राजपुरोहित द्वारा किया गया।










