विक्रान्त दवे: जोधपुर। श्रीमाली ब्राह्मण समाज की ओर से गणगौर पूजन का सामूहिक कार्यक्रम चांदपोल स्थित समाज भवन शिवबाड़ी में आयोजित किया जा रहा है। समाज अध्यक्ष महेन्द्र बोहरा और मंत्री नरेंद्र राज बोहरा ने बताया कि अखंड सौभाग्य की प्रतीक गणगौर पूजन का 16 दिवसीय कार्यक्रम 16 अप्रेल तक चलेगा। पहले दिन से तीजणियों का उत्साह देखते ही बन रहा है, वें प्रतिदिन थीम के अनुसार स्वांग रचा कर आ रही हैं।
महिला मंडल की सदस्य सरला ओझा ने बताया कि महिलाएं गवर पूजन कर सुख-समृद्धि और अपने सुहाग की दीर्घायु की कामना के साथ गणगौर गीतों की रंगारंग प्रस्तुतियां दी जा रही है। कभी गरबा, कभी साउथ इंडियन तो कभी मराठी और बंगाली थीम के साथ राजस्थानी परिधानों में रेंप वाक कर धमाल मचा रही हैं नित्य प्रति श्रेष्ठ स्वांग रचा कर आने वाली प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 12 अप्रैल को “एक शाम तीजणियों के नाम” कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें समाज की विभिन्न इकाइयों की मातृशक्ति द्वारा गणगौर गीतों की प्रस्तुतियां दी जाएगी और विशेष रूप से डंडियां कार्यक्रम आयोजित होगा।
समाज की अरुणा दवे, अन्नपूर्णा त्रिवेदी, विमलेश घोष, संतोष मनावत,प्रिया रितेश शर्मा, आरती व्यास, अभिलाषा बोहरा,वीणा जोशी, सुनिता त्रिवेदी आदि तैयारियों में जुटी हुई है।










