खबर बिहार के मुज़फ्फरपुर से है…
3 दिन पहले रात के अँधेरे मे मयंक नाम का युवक अपनी शादीशुदा गर्लफ्रेंड से मिलने उसके घर गया था। जहाँ लड़की फैंसी के पिता सचिन्द्र सिंह ने मयंक को पकड़कर पीटा। इस बीच युवती ने मयंक संग शादी की इच्छा जताई। रात मे ही मयंक की शादी फैंसी से करा दी गई। इस शादी के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। युवती की शादी 2022 मे हुई थी। परिवार उसके पूर्व पति को मंदबुद्धि बता रहा है। #LoveStory










