फालना, सादड़ी, नाडोल कस्बों सहित बाली, देसूरी व रानी तहसीलों में क्षेत्रवासियों के लिए किसी भी सरकारी व गैर सरकारी अस्पताल में जनरल सोनोग्राफी की सुविधा उपलब्ध नहीं होने की वजह से मरीजों को सोनोग्राफी के लिए पाली व सुमेरपुर जाना पड़ता था। अब आर.सी. मेमोरियल अस्पताल फालना में सभी तरह की सोनोग्राफी की सुविधा प्रारंभ कर दी गई है।
अस्पताल के संचालक डॉ. सौरभ गुर्जर ने बताया कि सोनोग्राफी विशेषज्ञ डॉ. कंचन चौधरी सोनोलॉजिस्ट की सुविधा आर.सी. मेमोरियल अस्पताल फालना में 24 घंटे उपलब्ध रहेगी जिससे रानी, बाली, देसूरी तहसीलों एवं सादड़ी, फालना, नाडोल कस्बों सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को सोनोग्राफी के लिए सुमेरपुर व पाली नहीं जाना पड़ेगा।
फालना में सोनोग्राफी सुविधा प्रारंभ किए जाने पर क्षेत्रीय नागरिकों ने जबरदस्त हर्ष की लहर है।










