सोजत रोड।
राजस्थान नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (RKCL) के 17 वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सोजत रोड स्थित वी सोच एकेडमी में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों व स्टाफ ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस अवसर पर क्लास संचालित करने वाले शिक्षक अरविंद कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आरकेसीएल द्वारा पिछले 17 वर्षों से प्रदेशभर में युवाओं को डिजिटल शिक्षा, कंप्यूटर प्रशिक्षण, टैली एवं आरएस-सीआईटी के माध्यम से तकनीकी रूप से सक्षम बनाया जा रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों को नियमित अभ्यास और अनुशासन के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में एकेडमी के एमडी हेरंब भारद्वाज ने आरकेसीएल की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आरकेसीएल से जुड़कर वी सोच एकेडमी ने क्षेत्र के हजारों विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की है, जिससे उन्हें रोजगार व स्वरोजगार के नए अवसर प्राप्त हुए हैं। उन्होंने आरकेसीएल के 17 वर्ष पूरे होने पर शुभकामनाएं देते हुए इसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया गया तथा आरकेसीएल द्वारा चलाए जा रहे शिक्षा एवं कौशल विकास कार्यक्रमों की सराहना की गई।










