पाली जिला में जारी शीतलहर ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। बीते कुछ दिनों से लगातार चल रही ठंडी हवाओं और गिरते तापमान के कारण सुबह और रात के समय कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है, जिससे आम लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं। ग्रामीण इलाकों में हालात अधिक गंभीर बने हुए हैं, जहां अलाव का सहारा लिया जा रहा है और किसान वर्ग फसलों को लेकर चिंतित नजर आ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान हालातों को देखते हुए पाली जिले में अगले तीन से चार दिनों तक शीतलहर का असर बने रहने की संभावना है, जबकि इसके बाद तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो सकती है और दिन के समय हल्की राहत मिलने के आसार हैं। प्रशासन द्वारा लोगों से ठंड के दौरान सावधानी बरतने, गर्म कपड़े पहनने और बुजुर्गों व बच्चों का विशेष ध्यानरखने की अपील की गई है।










