69 वी राष्ट्रीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत छात्र-छात्रा 14 वर्ष आयु वर्ग की जिमनास्टिक प्रतियोगिता में राज्य का खिलाड़ी दल दिनांक 19.1.26 से 20.1.26 तक तक साल्ट लेक सिटी कोलकाता पश्चिम बंगाल में भाग लेने जाएगा इन खिलाड़ियों का राज्य दल में भाग लेने से पूर्व चयन प्ररिक्षण दिनांक 10.1.26 से 11. 1.26 तक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गुडा नारकान में आयोजित किया जाएगा चयन पूर्व प्ररिक्षण में कुल 30 खिलाड़ी भाग रहे ले रहे हैं जिनमें से 18 खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता हेतु किया जाएगा जिला खेल प्रभारी छैलेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि इस शिविर हेतु बीकानेर से भोम सिंह जयपाल सांखला करणी दान चंदू राम कुमावत धर्मिष्ठा प्रजापत शिविर संयोजक प्रधानाचार्य भवानी सिंह राठौड़ पर्वत सिंह आदि को लगाया गया है









