*सोजत के गौरवशाली पीएमश्री विद्यालय में स्टाफ की भारी कमी छात्रों के लिए परेशानी का सबक*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सोजत। पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सोजत में अध्ययनरत 422 विद्यार्थियों के लिए स्टाफ की कमी सबसे बड़ी समस्या बन गई है जनवरी के प्रथम सप्ताह में विद्यालय खुलने के साथ ही छात्र-छात्राओं को फरवरी मार्च में परीक्षाओं के लिए कोर्स पूर्ण होने की चुनौती का सामना करना पड़ेगा जबकि विद्यालय में विभिन्न विषयों के शिक्षकों के 22 पद रिक्त पड़े हैं उपर से बीएलओ एसआईआर प्रक्रिया एवं आगे अनगणना के प्रस्तावित प्रशिक्षण भी शिक्षण व्यवस्था को प्रभावित करेंगे।

2. यह है गौरवशाली इतिहास – उल्लेखनीय है कि ‘1 अप्रैल 1946 में हाईस्कूल में क्रमोन्नत विद्यालय अगस्त 1956 में ‘मल्टी परपज हायर सैकेण्डरी स्कूल में परिवर्तित हुआ तथा’ 1 जुलाई 1965 में यह वर्तमान में स्थित हायर सैकण्डरी भवन में शिफ्ट हो गया तथा इससे पृथक होकर मिडल स्कूल अस्पताल के पास संचालित होता रहा। बाद में इस स्कूल में इंजिनियरिंग ,कास्टकला एवं विज्ञान संकाय में जीव विज्ञान भौतिक विज्ञान एवं रसायन विज्ञान तथा कुछ वर्षों पूर्व कृषि संकाय संचालित हुआ एनसीसी ,एनएसएस ,स्काउट भी संचालित हुए । पहले यह विद्यालय दो पारियों में संचालित होता था जिसमे प्रथम पारी में कला एवं विज्ञान वर्ग तथा द्वितीय पारी में वाणिज्य
वर्ग संचालित होते थे वर्तमान में एक पारी में चल रहा है 3. प्रतिभाओं ने देश-विदेश में डंका बजाया – इस विद्यालय में तालीम हासिल करके निकली प्रतिभाओं ने भारतीय विदेश सेवा, प्रशासनिक सेवा, न्यायिक सेवा , पुलिस सेवा एवं उद्योगों ,उपक्रमों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। वर्तमान में वृहद भवन क्षतिग्रस्त एवं पुराना होने के कारण जीर्णोद्धार का इंतजार कर रहा है लगभग 5 करोड़ की राशि लगने से इस विधालय का कायाकल्प हो सकता है। इस विद्यालय से पढ़कर निकले प्रवासी छात्रों को इसके लिए सोजत की सभी सामाजिक संस्थाओं एवं विधालय स्टाफ द्वारा प्रेरित किया जा रहा हैं।

Ajay Joshi
Author: Ajay Joshi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें