जोधपुर। जोधपुर में
अखिल भारत वर्षीय श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था पुष्कर, शिक्षा एवं चिकित्सा संस्थान आरोग्य भवन और श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज जोधपुर के तत्वावधान में मारवाड़ इंटरनेशनल आडिटोरियम में शानदार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘स्वर लहर’ का आयोजन किया गया। इस भव्य कार्यक्रम में देशभर से आए प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम के संयोजक और डीटीओ राजेन्द्र दवे ने बताया कि इस सांस्कृतिक आयोजन में प्रतिभागियों ने अपनी गायकी और नृत्य से हॉल में उपस्थित श्रोताओं का दिल जीत लिया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर की गई। इसके बाद अस्मी श्रीमाली ने कथक नृत्य से आगाज़ किया, जिसे श्रोताओं ने खूब सराहा।
संगीत और नृत्य की प्रस्तुतियों का सिलसिला चला, जिसमें उर्जीता व्यास, उर्वी शर्मा, हरलीन त्रिवेदी, अशोक जोशी, रुद्रप्रताप दवे, प्रियंका शर्मा, धर्मेंद्र बोहरा, चेतन प्रकाश शर्मा, राधिका दवे, उदित श्रीमाली, प्रियल श्रीमाली, गौरांग दवे जैसे प्रमुख कलाकारों ने अपनी आवाज़ और गायकी से श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।
समाज के मंत्री नरेंद्र राज बोहरा ने बताया कि इस कार्यक्रम में न्यायाधीश चन्द्र प्रकाश श्रीमाली, प्रो. डॉ. सुनीता श्रीमाली, डॉ. लता श्रीमाली, महेन्द्र बोहरा, विशाल दवे, पुष्कर संस्था के पूर्व अध्यक्ष भीकालाल बोहरा, चिरंजी लाल दवे, उद्योगपति सत्यनारायण श्रीमाली, पूर्व विधायिका मनीषा पंवार और कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष ओमकार वर्मा जैसे गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में फणींद्र श्रीमाली, यश श्रीमाली, समरवीर, जितेन्द्र ओझा, लीसा ओझा, नीतेश ठाकुर, राघव बोहरा, अजय दवे, काजल ओझा, विभा ओझा, रमन लाल त्रिवेदी, मुकुल ओझा, अशोक व्यास और महेश जोशी ने अपनी गायकी से हॉल को झूमने के लिए मजबूर कर दिया।
इस कार्यक्रम को उद्घोषक दीन दयाल शर्मा और नम्रता दवे ने एकता और भाईचारे के संदेश के साथ सफलता पूर्वक संचालित किया। कार्यक्रम में हरिद्वार संस्थान के अध्यक्ष रमेश घोष, फूलनारायण आश्रम ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार त्रिवेदी और क्षेत्रीय इकाईयों के अध्यक्ष-सचिवों सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
अंत में सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इस कार्यक्रम ने समाज में सांस्कृतिक एकता और सहयोग का अद्वितीय संदेश दिया।










