*स्वदेशी व्यापार महासम्मेलन 28 दिसंबर को जोधपुर में, आयोजन को लेकर कोर कमेटी बैठक संपन्न*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जोधपुर। जोधपुर के रावण के चबूतरे में दिनांक 28 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाले स्वदेशी व्यापार महासम्मेलन के सफल आयोजन को लेकर व्यास हवेली, जालोरी गेट में जोधपुर व्यापार महासंघ की कोर कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह महासम्मेलन जोधपुर व्यापार महासंघ द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जिसमें अखिल भारतीय सुधर्म जैन संस्कृति रक्षक संघ (रजि.) मुख्य प्रायोजक के रूप में सहयोग प्रदान कर रहा है।
बैठक की अध्यक्षता महासंघ अध्यक्ष नवीन सोनी ने की तथा बैठक का संचालन महासंघ की सचिव डॉ. स्मिता शाह द्वारा किया गया। बैठक में जोधपुर व्यापार महासंघ के सभी कैबिनेट एवं कोर कमेटी सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक में स्वदेशी व्यापार महासम्मेलन की विस्तृत रूपरेखा पर गहन विचार-विमर्श किया गया। कार्यक्रम की संपूर्ण संरचना, विभिन्न सत्रों की योजना, वक्ताओं का चयन, व्यापारियों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने की रणनीति, व्यवस्थाओं हेतु दायित्वों का विभाजन, मंच संचालन, अनुशासन, मीडिया समन्वय एवं व्यापक प्रचार-प्रसार जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि स्वदेशी व्यापार महासम्मेलन के मुख्य अतिथि के रूप में सुनील सिंघी, अध्यक्ष राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।
बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि यह महासम्मेलन व्यापारियों की समस्याओं को संगठित रूप से उठाने, स्वदेशी व्यापार को सशक्त बनाने तथा विभिन्न व्यापारिक संगठनों के बीच आपसी समन्वय और सहयोग को मजबूत करने का एक प्रभावी मंच सिद्ध होगा।
सभी सदस्यों ने मुख्य प्रायोजक अखिल भारतीय सुधर्म जैन संस्कृति रक्षक संघ (रजि.) के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त करते हुए महासम्मेलन को सफल, प्रभावशाली एवं ऐतिहासिक बनाने हेतु पूर्ण प्रतिबद्धता जताई।

Ajay Joshi
Author: Ajay Joshi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें