*वीर बाल दिवस पर पाली में विविध कार्यक्रमों का आयोजन*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पाली | भारतवर्ष में प्रतिवर्ष 26 दिसंबर को मनाया जाने वाला वीर बाल दिवस सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के चार साहिबजादों — बाबा अजीत सिंह जी, बाबा जुझार सिंह जी, बाबा जोरावर सिंह जी एवं बाबा फतेह सिंह जी — के अद्वितीय शौर्य, धर्मनिष्ठा और सर्वोच्च बलिदान को स्मरण करने का दिवस है। यह दिवस देश की नई पीढ़ी को साहस, त्याग और राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा देता है।
इसी पावन अवसर पर पाली शहर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
प्रभात फेरी का आयोजन खालसा संस्थान द्वारा किया जा रहा है, जो प्रातः 5:00 बजे सिंधी कॉलोनी गुरुद्वारे से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए संपन्न होगी। प्रभात फेरी के माध्यम से वीर साहिबजादों के बलिदान का संदेश जन-जन तक पहुँचाया जाएगा।
इसी क्रम में प्रातः 10:30 बजे वंदे मातरम् स्कूल, जय नगर में एक संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें वीर बाल दिवस के ऐतिहासिक एवं नैतिक महत्व पर विचार रखे जाएंगे।
इस कार्यक्रम के कार्यक्रम संयोजक तिलोक चौधरी एवं कार्यक्रम सह-संयोजक इंदरजीत राव रहेंगे।
सांयकाल 6:30 बजे सूरजपोल चौराहा पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम के कार्यक्रम संयोजक दर्शन तलवार तथा सह-संयोजक भूपेन्द्र सिंह खेड़ा एवं राजन बैहल रहेंगे।
कार्यक्रम में कुलदीप सिंह, सुरेन्द्र सिंह एवं सुखवंत सिंह की विशेष सहभागिता रहेगी।
आयोजकों ने शहरवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर वीर साहिबजादों एवं राष्ट्र के लिए बलिदान देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करें तथा वीर बाल दिवस को गरिमामय रूप से मनाएं।

Ajay Joshi
Author: Ajay Joshi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें