*सोजत के बालकवि भव्य व्यास दिल्ली में डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सोजत। रुचिर साहित्य समिति सोजत में पल्लवित, मोतीचंद सेठिया आदर्श विद्या मंदिर सोजत के पूर्व भैया तथा राजकीय महाविद्यालय के छात्र भव्य व्यास को दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में साहित्य के क्षेत्र में डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। यह सम्मान इंटरनेशनल वेलफेयर ह्यूमन राइट्स फाउंडेशन की अनुशंसा पर भारतीय व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थान द्वारा प्रदान किया गया।
इस उपलब्धि पर बालकवि भव्य व्यास ने कहा कि यह क्षण उनके लिए अत्यंत गर्व और भावविभोर करने वाला है। उन्होंने सोजत के वरिष्ठ साहित्यकारों—वीरेंद्र लखावत, सत्यदेव, सावितेंद्र, विशन सिंह भाटी, नवनीत राय, अब्दुल समद राही, रामस्वरूप भटनागर, रशीद गोरी, मोहम्मद खालिद, दलपत पेंटर, हरीश व्यास तथा उमाशंकर द्विवेदी—का नमन करते हुए आभार व्यक्त किया और कहा कि इन सभी के मार्गदर्शन व प्रेरणा से ही उनकी लेखनी इस मुकाम तक पहुंची है।
राजस्थान सरकार की पूर्व कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण दवे ने इस उपलब्धि पर भव्य व्यास को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं रुचिर साहित्य समिति के वरिष्ठ साहित्यकार वीरेंद्र लखावत, सत्यदेव, सावितेंद्र, विशन सिंह भाटी, नवनीत राय, अब्दुल समद राही, रामस्वरूप भटनागर, उमाशंकर द्विवेदी सहित मोतीचंद सेठिया आदर्श विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य दीप सिंह राजावत, वरिष्ठ नागरिक समिति के अध्यक्ष सुरेश ओझा, अखिल भारतीय श्रीमाली समाज सोजत के अध्यक्ष सुरेंद्र त्रिवेदी सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने भी शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
इसके अतिरिक्त दिल्ली के समाजसेवी डॉ कबीर टाइगर, दौसा के समाजसेवी संदीप छिपा, डॉ. संतोष चौधरी, डॉ. मनोहरलाल सीरवी, कमल व्यास, रामदेव व्यास, ऋषि कुमार व्यास, श्याम कुमार व्यास, राजेंद्र कुमार व्यास, अनीश व्यास, भरत त्रिवेदी, जालम सिंह, कैलाश सांखला, बसंत व्यास, अविनाश दवे, विट्ठल प्रसाद त्रिवेदी, अशोक सोनी, प्रवीण सोनी, अश्विन जोशी, महेश व्यास सहित कई गणमान्य नागरिकों ने बालकवि भव्य व्यास को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की

 

 

 

 

 

 

 

✍️न्यूज़ रिपोर्टर -अजय कुमार जोशी 

Ajay Joshi
Author: Ajay Joshi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें