सोजत 24 दिसंबर 2025 बुधवार।
सोजत। राजस्थान सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत सोजत राजकीय चिकित्सालय में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान विधायक शोभा चौहान, नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि जुगल किशोर निकुम, पूर्व जिला महामंत्री मोहन जाट, डॉक्टर राजेश गुप्ता, सोजत मंडल अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेश तंवर जिला उपाध्यक्ष नरपत राज सोलंकी, श्यामलाल गहलोत, हीरालाल कांठेर, बाबूलाल अगलेचा, दीपक पंवार, गणपत बोराणा, भवानी शंकर सोनी, गोपीकिशन राठौड़, महेश सोनी, राकेश खींची, पार्षद राकेश पंवार, धीरज नागौरा, राजेश गुर्जर, सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया।
इस अवसर पर विधायक शोभा चौहान ने कहा कि स्वच्छता केवल अभियान नहीं बल्कि हमारी दिनचर्या का हिस्सा होनी चाहिए। स्वच्छ वातावरण से न केवल बीमारियों से बचाव होता है बल्कि समाज में सकारात्मक सोच भी विकसित होती है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखें और इस मुहिम को जन आंदोलन बनाएं।
कार्यक्रम के बाद विधायक ने अस्पताल की समस्याओं ओर अन्य जरूरी विकास कार्यों को लेकर चिकित्सालय अधीक्षक के साथ बैठक चर्चा की जिसमें अस्पताल की एवं शौचालयों की साफ सफाई एवं दवाइयों की उपलब्धता सहित सरकार की मंशानुसार हर गरीब के ईलाज की सुविधा की जानकारी ली। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता को लेकर जन-जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।
✍️ न्यूज़ रिपोर्टर -अजय कुमार जोशी, सोजत।











