सोजत रोड/सियाट। सियाट स्थित संत श्री सगताराम जी मालवीय लोहार शिक्षा समिति की 17वीं प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह की तैयारियों को लेकर आज श्री सांवलियाजी मंदिर परिसर में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता शिक्षा समिति के अध्यक्ष चेतन राज मालवीय ने की।

बैठक में 24 दिसंबर 2025 की सायं सुंदरकाण्ड पाठ तथा 25 दिसंबर 2025 को प्रातः प्रतिभा सम्मान समारोह के आयोजन पर विस्तार से चर्चा की गई। जानकारी दी गई कि 25 दिसंबर 2025 को समाज के 181 प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान किया जाएगा। सफल आयोजन हेतु विभिन्न कार्यों के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गईं।
इस अवसर पर सियाट मालवीय लोहार समाज के कार्यकर्ता एवं शिक्षा समिति के संस्थापक घनश्याम मालवीय, मार्गदर्शक रामचन्द्र मालवीय, श्री सांवलियाजी मंदिर सियाट कमेटी अध्यक्ष महेंद्र मालवीय, सचिव हरिधर मालवीय सहित सदस्य बक्तावरमल मालवीय, प्रकाश मालवीय, दिनेश कुमार मालवीय, मनोहर लाल गोराणा, सुरेन्द्र मालवीय, पारस जी सारण सहित अनेक समाजबंधु उपस्थित रहे।










