
सोजत। भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित युवा प्रखर अंतर महाविद्यालय वाद-विवाद एवं आशु भाषण प्रतियोगिता राजकीय महाविद्यालय के सभा भवन में उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। युवा अभिव्यक्ति, तर्कशक्ति और विचार-विवेक को प्रोत्साहन देने वाले इस कार्यक्रम में विभिन्न महाविद्यालयों से आए छात्रों ने प्रभावशाली प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के संयोजक भामाशाह अनोपसिंह लखावत ने अपने उद्बोधन में कहा कि वाद-विवाद जैसी प्रतियोगिताएँ युवाओं में निर्भीकता और अभिव्यक्ति का साहस जगाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य प्रो. सुभाष नवल ने प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि परिषद का यह प्रयास युवा वक्ताओं को निखारने का उत्कृष्ट माध्यम है। मुख्य वक्ता एवं प्रांतीय संयोजक संस्कार रामस्वरूप भटनागर ने वाद-विवाद और आशु भाषण की महत्ता बताते हुए कहा कि यह आयोजन युवाओं की बौद्धिक, तार्किक एवं वैचारिक क्षमता को विकसित करता है।
दीप प्रज्वलन और वंदेमातरम के साथ शुभारंभ-
स्वामी विवेकानंद, मां भारती एवं माँ शारदा की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन तथा वंदेमातरम गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
क्षेत्र के तीन महाविद्यालयों के 11 छात्रों ने वाद-विवाद और 7 छात्रों ने आशु भाषण में प्रतिभाग किया।
AI: वरदान या अभिशाप?—वाद-विवाद में छाया रहा विषय-
वाद-विवाद प्रतियोगिता का मुख्य विषय था “क्या कृत्रिम बुद्धिमत्ता मानव जीवन के लिए वरदान है या अभिशाप?” पक्ष और विपक्ष दोनों में छात्रों ने अपने तार्किक, विवेकशील और प्रभावशाली तर्क प्रस्तुत कर दर्शकों को प्रभावित किया। आशु भाषण प्रतियोगिता में छात्रों ने
स्वदेशी उत्पाद, परिवार प्रबोधन, नागरिक अधिकार, सामाजिक समरसता एवं पर्यावरण संरक्षण जैसे विषयों पर अपने विचारों की सारगर्भित अभिव्यक्ति दी।
निर्णायक मंडल ने की सराहना- निर्णायक मंडल में चित्रांशी रायजादा (युवा पत्रकार), आरती पालीवाल (उप आचार्य) तथा दिनेश उज्जवल (सॉफ्टवेयर इंजीनियर) शामिल थे, जिन्होंने प्रतिभागियों की प्रस्तुति, वाक्शैली और विषय पर पकड़ का मूल्यांकन किया।
प्रतियोगिता के परिणाम-वाद-विवाद प्रतियोगिता (पक्ष)
प्रथम – विवेक, राजकीय महाविद्यालय सोजत, द्वितीय – दिलीप चौधरी, वी सोच महाविद्यालय सियाट। तृतीय – नर्गिस बानो, आई माता महाविद्यालय सोजत । (विपक्ष) प्रथम – रुद्राक्ष, राजकीय महाविद्यालय सोजत। द्वितीय – तनीषा, राजकीय महाविद्यालय सोजत। तृतीय – वंदना, आई माता महाविद्यालय।
आशु भाषण प्रतियोगिता- प्रथम – दीपक गहलोत, वी सोच महाविद्यालय सियाट। द्वितीय – जीनल, राजकीय महाविद्यालय सोजत। तृतीय – विवेक, राजकीय महाविद्यालय सोजत।विजेताओं को प्रमाणपत्र एवं स्मृति-चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
कविता एवं सुझावों से बढ़ा उत्साह- कवि नवनीत राय ने प्रेरक कविता के माध्यम से छात्रों में ऊर्जा का संचार किया। तीनों निर्णायकों ने प्रतिभागियों को प्रभावी प्रस्तुति, विषयवस्तु पर केंद्रित रहने और तर्कों की मजबूती पर मूल्यवान टिप्स भी दिए।
सफल आयोजन में सभी का योगदान- इस कार्यक्रम की सफलता में परिषद के अंकुर बलाई, ओमप्रकाश मोहिल, करणसिंह मोयल, दिनेश उज्जवल, दलवीर सिंह, बी. प्रकाश गहलोत, अजय जोशी, तथा तीनों महाविद्यालयों के आचार्यगण एवं छात्रों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन युवा पत्रकार चित्रांशी रायजादा ‘रुचिर’ ने प्रभावशाली ढंग से किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
✍️ न्यूज़ रिपोर्टर -अजय कुमार जोशी










