पाली/सोजत। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज सोमवार को पाली जिले के दौरे पर हैं, जहां वे एक ही दिन में बाली, सुमेरपुर और सोजत विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्यों का लोकार्पण और दो प्रमुख धार्मिक कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं। मुख्यमंत्री ने सबसे पहले बाली विधानसभा के चामुंडेरी गांव में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया, इसके बाद वे हेलीकॉप्टर से सुमेरपुर के नेतरा गांव पहुंचे और गौशाला में आयोजित मीरा माधव मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए। दोपहर 2:30 बजे वे सोजत विधानसभा के बिलावास गांव पहुंचकर मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेंगे। हाई-प्रोफाइल दौरे को देखते हुए पाली जिला प्रशासन और पुलिस पूरी तरह सतर्क है तथा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, जिसमें ट्रैफिक डायवर्जन, बैरिकेडिंग और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती शामिल है। स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि मुख्यमंत्री का यह दौरा क्षेत्र में नए विकास अवसर लेकर आएगा।










