*बेंगलुरु में दिनदहाड़े ATM कैश वैन से 7 करोड़ 11 लाख की सनसनीखेज लूट!*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

स्पेशल 26 फिल्म स्टाइल में लुटेरे टैक्स अधिकारियों के वेश में आए थे।

कैश वैन HDFC बैंक की जेपी नगर शाखा से एटीएम में पैसे भरने के लिए जा रही थी। इसी दौरान 7-8 लोगों का गिरोह, जो एक व्हाइट टोयोटा इनोवा में था, वैन का पीछा करते हुए उसके पास पहुंचा और स्टाफ को डॉक्यूमेंट जांचने के नाम पर रोक लिया।

बैंक स्टाफ ने उन्हें असली सरकारी अधिकारी समझकर वैन रोक दी।

इसके बाद गैंग ने 7.11 करोड़ रुपये से भरे कैश बॉक्स अपने कब्जे में ले लिए।

स्टाफ और गनमैन को जबरन इनोवा में बैठा लिया।

थोड़ी दूर आगे बढ़ने पर पैसे एक अन्य गाड़ी में ट्रांसफर करके गैंग फरार हो गया।

बाद में स्टाफ को रास्ते में छोड़ दिया।

पुलिस का मानना है कि यह अत्यंत योजनाबद्ध लूट थी और अपराधियों को CMS के ऑपरेशनों की पूरी जानकारी थी। पुलिस सभी रास्तों के CCTV फुटेज खंगाल रही है।

Ajay Joshi
Author: Ajay Joshi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें