रामचरितमानस से जीवन-शिक्षा: मॉडल स्कूल सोजत सिटी में सांस्कृतिक मंचन ने दिया सामाजिक संदेश

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत संचालित स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल सोजत सिटी (जिला पाली) में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर स्कूल स्तरीय रामलीला मंचन एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वामी विवेकानन्द दीक्षांत शाला के प्राचार्य श्री विक्रम जैन ने की। देवी कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी श्री बनता कुमार वर्मा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। श्री वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि रामायण मानव जीवन के आदर्शों एवं व्यक्तित्व के निर्माण की महान प्रेरणा है। रामचरितमानस से बच्चों को सीखने को मिलता है कि वे समाजसेवा, मर्यादा एवं ईमानदारी को अपने जीवन में अपनाएं। विद्यालय की टीम एवं शिक्षकों ने मुख्य रूप से बाल-कलाकारों के माध्यम से “रावण वध”, “अंगद-रावण संवाद”, “विभीषण का राज्याभिषेक” एवं अन्य प्रमुख प्रसंगों का मंचन किया। बाल अभिनेताओं ने अभिनय, वेशभूषा एवं संवादों के माध्यम से दर्शकों का मन मोह लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया। विद्यालय की बालिका छात्रा श्रेया वैष्णव ने मंच संचालन एवं श्रोताओं का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के सफल संचालन एवं व्यवस्थाओं के लिए प्राचार्य श्री विक्रम जैन ने विद्यालय के स्टाफ एवं विद्यार्थियों को धन्यवाद एवं शुभकामनाएँ दीं। विजेता बाल-कलाकारों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति-चिह्न प्रदान किए गए। इस अवसर पर विद्यार्थी नृत्य, भजन, गीत एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताओं में भी शामिल हुए।

Vartmaan Times
Author: Vartmaan Times

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें