*पाली की स्केटिंग टीम उदयपुर में दिखाएगी दमखम, 9वीं राज्य स्तरीय RSFI रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप का आगाज़*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पाली/उदयपुर। संवाददाता:अजय कुमार जोशी 
9वीं राज्य स्तरीय RSFI रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए पाली जिले की 23 सदस्यीय स्केटिंग टीम शुक्रवार को उदयपुर के खेल गाँव पहुँची। पाली जिला रोलर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के कॉर्डिनेटर मोहम्मद आसिफ ने बताया कि पाली जिले की टीम कोच मोहम्मद हाशमी जियाई और दल प्रभारी अब्दुल रऊफ़ के नेतृत्व में प्रतियोगिता में भाग लेगी। यह टीम राज्यस्तर पर पाली जिले का प्रतिनिधित्व करेगी।

इस चैंपियनशिप में राजस्थान के विभिन्न जिलों के कुल 475 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। शुक्रवार को सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन समारोह में उदयपुर जिला भाजपा अध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़, उदयपुर रोलर स्पोर्ट्स संघ के अध्यक्ष विक्रम सिंह देवड़ा और राजस्थान रोलर स्पोर्ट्स संघ के प्रतिनिधि मनजीत सिंह उपस्थित रहे। खेल ही देता है अनुशासन, साहस और स्वस्थ जीवन का संदेश ,विशेषज्ञों के अनुसार स्केटिंग बच्चों में संतुलन, आत्मविश्वास, त्वरित निर्णय क्षमता, टीम-स्पिरिट और शारीरिक दक्षता विकसित करती है।

खेल बच्चों के व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और उनमें लक्ष्य साधने का साहस जगाते हैं।

“गिरना, संभलना और फिर गति से आगे बढ़ जाना, स्केटिंग सिखाती है

सपनों को सच्चाई में बदल जाना।”

“पैरों में पहिए हों तो हौसले खुद राह बना लेते हैं,

खिलाड़ी वही जो चुनौतियों में भी मुस्कुरा लेते हैं।”

जिले के खेलप्रेमियों और अभिभावकों ने पाली टीम के उज्ज्वल प्रदर्शन की कामना की है। खिलाड़ियों में भी उत्साह और उमंग देखने को मिली। प्रतियोगिता के परिणाम आगामी दिनों में घोषित किए जाएंगे।

Ajay Joshi
Author: Ajay Joshi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें