सोजत तहसील के ग्रामीणों की मिसाल-चंदे से जुटाई राशि, आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ाया कदम
सोजत। धनतेरस के पावन अवसर पर सोजत तहसील के गाँव रूंदिया में मानवता और सामाजिक एकता की मिसाल पेश की गई। गाँव के जागरूक ग्रामीणों और युवाओं ने स्वेच्छा से चंदा एकत्र कर गाँव के दिव्यांग भाई अशोक नायक, जो लगभग 80% शारीरिक रूप से दिव्यांग हैं, को ₹50,000 मूल्य की इलेक्ट्रॉनिक थ्री-व्हीलर स्कूटी भेंट की।
इस अवसर पर ग्रामीणजनो ने भाई घनश्यामपुरी के सहयोग से बस स्टैंड स्थित हनुमानजी मंदिर पर एक स्नेहिल आयोजन रखा। कार्यक्रम में अशोक भाई का साफा व माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया तथा उन्हें स्कूटी की चाबी सौंपते हुए नई ऊर्जा और आत्मनिर्भरता का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम में घनश्याम पुरी, मांगीलाल मेघवाल, महेंद्र सिंह भाटी, जवान सिंह, जगदीश दास वैष्णव, दिग्विजय सिंह, रमेश बेनीवाल, राजूराम बावरी, संतूराम गुर्जर सहित अनेक ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
धनतेरस के इस अवसर पर गाँव रूंदिया ने यह साबित किया कि सच्ची समृद्धि सोने-चाँदी में

नहीं, बल्कि मानवता और सहयोग की भावना में निहित है।
✍️ संवाददाता – अजय कुमार जोशी










