*धन्वन्तरि जयंती पर आरोग्य भारती का आह्वान, ‘चिकित्सा नहीं, जीवन शैली है आयुर्वेद’ पाली में आयोजित संगोष्ठी में विशेषज्ञों ने स्वस्थ जीवन को सबसे बड़ा धन बताया*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पाली:18 अक्टूबर । खबरों पर नज़र सच के साथ आरोग्य के देवता भगवान धन्वन्तरि के जन्मोत्सव के अवसर पर आरोग्य भारती की पाली इकाई ने एक संगोष्ठी का आयोजन किया। शनिवार को आईएमए भवन में हुए इस कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने आयुर्वेद को केवल एक चिकित्सा पद्धति के बजाय एक संपूर्ण जीवन शैली के रूप में अपनाने पर जोर दिया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता, वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. रविन्द्र कुमार सहारिया ने आयुर्वेद के निवारक दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “आयुर्वेद का मूल सिद्धांत ‘स्वस्थस्य स्वास्थ्य रक्षणं’ है, यानी बीमार होने की प्रतीक्षा करने के बजाय स्वस्थ जीवन जीना। धनतेरस पर हम भौतिक धन की कामना करते हैं, परन्तु भगवान धन्वन्तरि ने हमें सिखाया कि निरोगी काया ही सबसे बड़ा धन है। आयुर्वेद इसी धन की रक्षा करने का विज्ञान है।  ​समारोह के मुख्य अतिथि, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सुनील भंडारी ने आरोग्य भारती के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा, “यह संस्था आयुर्वेद जैसी हमारी प्राचीन और वैज्ञानिक धरोहर को जन-जन तक पहुंचाकर समाज सेवा का एक महत्वपूर्ण कार्य कर रही है। इस ज्ञान को घर-घर तक पहुंचाना आवश्यक है।”https://youtu.be/LDx0M2_8CkY?si=EFTJxTfpwHC7iney
​अध्यक्षता कर रहे उपखंड अधिकारी श्री विमलेंद्र सिंह राणावत ने आयुर्वेद के आधुनिक प्रस्तुतिकरण की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा, “प्राचीन ज्ञान को जब वैज्ञानिक प्रमाणीकरण के साथ प्रस्तुत किया जाता है तो उसकी स्वीकार्यता वैश्विक स्तर पर बढ़ती है। आयुर्वेद को आधुनिक चिकित्सा मानकों के साथ एकीकृत करना समय की मांग है। https://youtu.be/nUW0LAAtVNM?si=9dDCGIsMXeraUjUa

“इससे पहले, पण्डित कुलदीप व्यास ने विधिवत् भगवान धनवंतरी की पूजा करवाई, श्री दिनेश त्रिवेदी ने अपने स्वागत उद्बोधन में कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। मंच संचालन आरोग्य भारती जिला सचिव डॉ. अखिल व्यास ने किया। अंत में, आरोग्य भारती के जिला अध्यक्ष डॉ. हजारीमल चौधरी ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। https://youtu.be/U_bSA4likHg?si=APOnzJFMnBiE5bkC
इस अवसर पर श्री विजयराज सोनी, डॉ मनोहर सिंह राजपुरोहित, डॉ राकेश माहला, डॉ आर के गर्ग, डॉ प्रतिभा गर्ग, डॉ श्यामा सीरवी, डॉ हेमंत चौधरी, डॉ मोतीलाल मेवाड़ा, श्री गौरव शिवनानी, समेत कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

✍️न्यूज़ रिपोर्टर अजय कुमार जोशी 

Ajay Joshi
Author: Ajay Joshi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें