सोजत। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष उपलक्ष्य में 5 अक्टूबर सायं 5 बजे से सोजत नगर की भूतेश्वर शाखा बस्ती में पथ संचलन निकाला जाएगा।
भूतेश्वर शाखा कार्यवाह रतन चंदेल ने बताया कि संचलन खुशी वाटिका पुर्णेश्वर धाम रोड से प्रारंभ होकर बिलाड़िया गेट, जोधपुरिया गेट, नवचौकिया, धौलीवाड़ी का बास, मुख्य बाजार, जैतारणिया गेट, पावटी का बास से होते हुए पुनः खुशी वाटिका में सम्पन्न होगा।
✍️ अजय कुमार जोशी










