पाली। जल वितरण समिति हेमावास बांध से वर्ष 2025-26 संयत् 2082 की रबी फसल की. सिंचाई के लिये जल वितरण समिति की बैठक का आयोजन शुक्रवार को हेमावास रेस्ट हाउस में जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष जल वितरण समिति हेमावास बांध एलएन मंन्त्री पाली की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिला कलेक्टर मंन्त्री ने इस अवसर पर किसानों से चर्चा करते हुए कहा कि जल का संरक्षण व इसके दुरपयोग न हो इसके लिए केंद्र व राज्य सरकार प्रतिबद्ध है उन्होंने सिंचाई के लिए व पीने के लिए पानी की आवश्यकता के बारे में सभी का पक्ष सुना।
बैठक में सभी की सहमति से ये निर्णय लिया गया की सिंचाई के लिए कूल 2200 एमसीएफटी पानी में से 1675 एमसीएफटी सिंचाई के लिए वह पीने के लिए 525 एमसीएफटी पानी देना निर्धारित किया गया।
इस अवसर पर पाली विधायक भीमराज भाटी,जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू, प्रशिक्षु आई ए एस बिरजू गोपाल, उपखंड अधिकारी विमलेंद्र राणावत,जल संसाधन विभाग के एस ई रामनारायण चौधरी, अधिशाषी अभियन्ता एवं सदस्य सचिव हेमावास बांध ,जल संसाधन खंड शंकर सिंह , पीएचईडी के कान सिंह, सुनील भंडारी , किसान प्रतिनिधियो में गिरधारी सिंह ,चेनाराम ,घीसू लाल,पन्नाराम, भँवरलाल, व पुलिस प्रशासन के अधिकारी व अन्य किसान मौजूद रहे।।










