*श्री विमल मुनि जी महाराज की 27 वीं पुण्य तिथि (बरसी) एवं श्री हीरानन्द जी महाराज की स्मृति में शैक्षणिक व प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह 15 अक्टूबर को आयोजित होगा।*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अजमेर/पुष्कर :24 सितंबर 2025, बुधवार 

✍️ खबरों पर नज़र सच के साथ 

अनंत श्री विभूषित ब्रह्मार्षि ब्रह्माचार्य ब्रह्मा सावित्री सिद्ध पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 श्री संत श्री तुलछाराम जी महाराज जी के सानिध्य में श्री विमल मुनि जी महाराज की 27 वीं पुण्य तिथि (बरसी) एवं श्री हीरानन्द जी महाराज की स्मृति में शैक्षणिक व प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह 15 अक्टूबर 2025, बुधवार को दोपहर 3.15 बजे श्री राजपुरोहित पंचायत भवन संस्थान, पुष्कर द्वारा श्रद्धेय श्री विमलमुनि जी महाराज की 27वीं पुण्य तिथि (बरसी) एवं श्री हीरानन्द जी महाराज की स्मृति में शैक्षणिक व प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
हुकमसिंह राजपुरोहित (सेवा निवृत- जिला एवं सेशन न्यायाधीश) सान्डेराव, बाबूसिंह (गौ सेवक) पुत्र मुगनसिंह मोहराई (पाली) संत सान्निधय वेदांताचार्य डॉ. ध्यानाराम जी महाराज ब्रह्मधाम, आसोतरा,विशिष्ठ अतिथि, नारायणसिंह (गौ सेवक) उद्योगपति चम्पाखेड़ी, अंकिता पुत्री रूपसिंह रुपावास निजि सहायक आयकर आयुक्त, गुजरात डॉ. गोवर्धनसिंह सांगावास प्रोफेसर-वेटनरी मेडिकल कॉलेज उदयपुर (राज.) अध्यक्षता डॉ. भंवरलाल पूर्व विधायक-मकराना (अध्यक्ष-शासक समा)
सभापति गजेन्द्रसिंह निम्बोल (अध्यक्ष-कार्यकारिणी) करेंगे। विशेष विभिन्न क्षेत्रों में समाज का गौरव बढ़ाने वाली प्रतिभाओं का संस्थान द्वारा सम्मान किया जायेगा।
श्रवणसिंह,बाबूसिंह सांगावास ने बताया कि कक्षा 10 वीं व 12 वीं राजस्थान बोर्ड परीक्षा में 85% तथा सी.बी.एस.सी. बोर्ड परीक्षा में 90% या उससे अधिक अंक प्राप्तकर्ता विद्यार्थी स्नातक व स्नात्तकोत्तर परीक्षाओं में 75% या इससे अधिक अंक प्राप्तकर्ता विद्यार्थी NCC में “C” (सर्टिफिकेट) व स्काउट में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्तकर्ता विद्यार्थी CA, CS, NDA, CDS, IIT, MBBS, NLU, RPSC, SSC तथा सरकारी विभागों में चयनित विद्यार्थी उपर्युकत योग्यता मापदण्ड तथा संस्थान द्वारा कालांतर में निर्धारित पात्रता वाले समाज के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों व प्रतिभागियों की अंक तालिकाऐं व प्रमाण पत्र एवं पूर्ण पते व मोबाईल नम्बर के साथ 07 अक्टूबर 2025 तक वाट्सअप नम्बर पर मैसेज कर सकते है।

महाप्रसादी के लाभार्थी:

स्व. श्री फूलसिंह जी के सुपुत्र श्री रेंवतसिंह, कानसिंह, सुपौत्र श्री भंवरसिंह, प्रेमसिंह, नारायणसिंह, प्रपौत्र श्री नकुलसिंह (जागरवाल) नि. जसनगर, जिला-नागौर (राज.)होंगे। इस पुनीत पर्व के अवसर पर ही समाज के पाली जिले के प्रतिभावान, प्रतिक्षित एवं प्रख्यात दोनों दिवंगत सरस्वती पुत्रों को यानि स्व. श्री अमरसिंह जी राजपुरोहित निवासी चाडवास और आऊवा निवासी एडवोकेट स्व. श्री सुखसिंह जी जागरवाल को “कवि-राज” के रूप में तथा चम्पाखेड़ी निवासी देवकिशन जागरवाल को साहित्यकार एवं वरिष्ठ पत्रकार के रूप में ” समाज रत्न” की उपाधि से मोमेन्टो देकर अलंकृत किया जायेगा।
राजपुरोहित समाज शैक्षणिक क्षेत्र में पीछे है इस लिये मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित एवं ऊँचाईयां प्राप्त कराने के लक्ष्य को लेकर संस्थान एवं शासक सभा के आजीवन अध्यक्ष डॉ. भंवरलाल जी राजपुरोहित बोरावड़ ने आज से 25 वर्ष पूर्व से आवश्यक धनराशी अब से (1, 25000/- रुपये) प्रदान कर छात्रों के उत्साहवर्धन हेतु हमेशा के लिये पारितोषिक देना प्रारम्भ किया है जिससे आज छात्र 90 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त करने लग गये है, अब भविष्य उज्ज्वल हैं । बाबुसिंह सांगावास,पदमसिंह ढाबर ने बताया कि कार्यक्रम 15 अक्टूबर 2025 दोपहर 3.15 बजे विधिवत् शुरु होगा। कार्यक्रम को भव्य सफल बनाने हेतु भंवरसिंह ,श्रवणसिंह,राजेंद्रसिंह, बाबुसिंह सांगावास, ओमसिंह,पदमसिंह ढाबर अपने अपने काम को बड़े उत्साह से जिम्मेदारी निभा रहे है।

✍️अजय कुमार जोशी 

Ajay Joshi
Author: Ajay Joshi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें