सोजत। न्यूज़ रिपोर्टर -अजय कुमार जोशी।
सोजत नगर अपने 972वें स्थापना दिवस पर ऐतिहासिक कवि सम्मेलन का साक्षी बनेगा। आगामी 1 अक्टूबर को दुर्ग की तलहटी स्थित रामेलाव तालाब किनारे “रस–रंग” कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हास्य रस के महाकवि सुरेन्द्र शर्मा अपनी गुदगुदा देने वाली प्रस्तुतियों से श्रोताओं को लोटपोट करेंगे।
कार्यक्रम का आयोजन नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मंजू जुगल किशोर निकुंम के तत्वावधान में किया जा रहा है। पार्षद भवानीशंकर सोनी ने बताया कि नवरात्रि स्थापना से लेकर आसोज सुदी नवमी तक सोजत महोत्सव में विविध आयोजन होंगे। इस ऐतिहासिक कवि सम्मेलन में विधायक श्रीमती शोभा चौहान सहित अनेक जनप्रतिनिधि भी शिरकत करेंगे।
चेतन व्यास ने जानकारी दी कि नगर पालिका प्रशासन, पार्षदगण और महोत्सव समिति के प्रयासों से इस कार्यक्रम को लेकर सोजत ही नहीं, बल्कि आसपास के कस्बों और गांवों में भी खासा उत्साह है। 1 अक्टूबर को अधिष्ठात्री देवी सेजल माता की पूजा-अर्चना के साथ ऐतिहासिक दुर्ग को आकर्षक रोशनी से सजाया जाएगा।
कवि सम्मेलन में देशभर से कई नामचीन कवि मंच पर श्रोताओं का मनोरंजन करेंगे। इनमें हास्य रस के शशिकांत यादव (देवास), योगेंद्र शर्मा (भीलवाड़ा), मनोज गुर्जर (उदयपुर), शृंगार रस की कवियित्री आयुषि राखेचा (अहमदाबाद) तथा हास्य रस के कवि कानु पंडित (नाथद्वारा) विशेष प्रस्तुतियां देंगे।
नगर पालिका उपाध्यक्ष रामलाल सांखला ने बताया कि कवि सम्मेलन में ऑपरेशन सिंदूर, महिला सशक्तिकरण एवं स्वच्छता की थीम पर आधारित रचनाएँ भी प्रस्तुत की जाएंगी।
आयोजन की तैयारियों में राजेंद्र परिहार, राकेश पंवार, तरुण सोलंकी, प्रतिभा शर्मा, मंजू गौतम तंवर, प्रियंका नागोरा, मोहम्मद शहजाद, ललिता, अनीता, ओमप्रकाश सिंघाड़िया, रेखा देवी, इंद्रा देवी, सुनील प्रजापत, जाहिदा बानो, गणपत लाल, मांगीलाल सहित अन्य पार्षद जुटे हुए हैं।
ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, रोशनी से सजे दुर्ग और रस–रंग से सजी कविताओं का यह संगम सोजतवासियों के लिए अविस्मरणीय साबित होगा।










