*3.5 लाख बच्चे देंगे भारत को जानो परीक्षा भारत विकास परिषद् की संस्कार विकास गतिविधि के अन्तर्गत होगी परीक्षा*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पश्चिम प्रान्त/ राजस्थान सोजत/पाली । भारत  विकास परिषद आगामी 29 अगस्त को संपूर्ण राजस्थान में भारत को जानो प्रतियोगिता आयोजित करेगा । इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 3.5 लाख विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया है । यह परीक्षा परिषद् द्वारा प्रकाशित भारत को जानो पुस्तक पर आधारित होगी । परीक्षा ओ.एम.आर. शीट के माध्यम से आयोजित की जायेगी जिसमें 50 बहुवैकल्पिक प्रश्ननों का उत्तर 45 मिनट में देना होगा ।
क्षेत्रीय संरक्षक राधेश्याम रंगा तथा क्षेत्रीय महासचिव सीए सन्दीप बाल्दी ने बताया कि भारत विकास परिषद ने राज्य के सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में यह प्रतियोगिता आयोजित करने की योजना बनाई है। सम्पूर्ण राजस्थान में भारत विकास परिषद की 252 शाखाओं के 15000 से अधिक कार्यकर्ताओं द्वारा विद्यालयों में जाकर यह प्रतियोगिता आयोजित करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग एवं स्थानीय अधिकारियों द्वारा भी सहयोग प्रदान किया जा रहा है । शिक्षा मंत्रालय राजस्थान सरकार की अनुशंसा पर सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में भारत को जानो प्रतियोगिता आयोजित कराने हेतु माध्यमिक शिक्षा निदेशक बीकानेर द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं ।

अखिल भारतीय संस्कार गतिविधि सदस्य मुकेश लाठी ने बताया कि विद्यार्थियों में भारतीय जीवन मूल्यों, परम्पराओं, संस्कृति, गौरवशाली इतिहास, प्रगतिशील वर्तमान तथा स्वर्णिम भविष्य के प्रति गौरवपूर्ण भावना के सृजन हेतु परिषद् वर्ष 2001 से राष्ट्रीय स्तर पर भारत को जानो प्रतियोगिता सम्पन्न कर रहा है। स्वामी विवेकानन्द जी का कथन है कि ‘‘अतीत की नींव पर ही भविष्य की श्रेष्ठताओं का निर्माण होता है।’’ भारत विकास परिषद् इसी विचार से प्रेरित हो कर इस प्रतियोगिता का आयोजन करता है ।
प्रांतीय संयोजक संस्कार रामस्वरूप भटनागर ने बताया कि भारत को जानो प्रतियोगिता दो अलग-अलग वर्गों कनिष्ठ (कक्षा 6 से 8) तथा वरिष्ठ (कक्षा 9 से 12) में आयोजित करता है । प्रतियोगिता के प्रथम चरण में शाखा स्तर पर लिखित परीक्षा तथा व प्रश्नमंच का आयोजन किया जाता है । द्वितीय चरण में प्रान्त, तृतीय चरण में रीजन तथा चतुर्थ चरण में अखिल भारतीय स्तर पर प्रश्नमंच का आयोजन किया जाता है ।

प्रान्तीय महासचिव गिरीश लोढ़ा ने बताया की भारत विकास परिषद् 1963 से निरंतर सेवा एवं संस्कार के प्रकल्पों के माध्यम से स्वस्थ-समर्थ- संस्कारित भारत के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु कार्य कर रहा है। देश भर में 1600 शाखाओं और एक लाख से अधिक सदस्य परिवार इस लक्ष्य प्राप्ति हेतु निरंतर अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं।
प्रांतीय अध्यक्ष नारायणरूप राय ने बताया कि इस प्रतियोगिता के आयोजन की तैयारी पूर्ण कर ली गई है तथा अधिकतम विद्यार्थियों की सहभागिता के प्रयास किए जा रहे हैं । इस हेतु शाखा व प्रान्त स्तर पर टीमों का गठन किया गया है ।
क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव जगदीश प्रसाद शर्मा ने बताया कि परिषद् सन् 2001 से आयोजित की जा रही इस प्रतियोगिता के माध्यम से भारत की भावी पीढी में संस्कार विकास के माध्यम से विकसित भारत के निर्माण के उद्देश्य से इस प्रतियोगिता का आयोजन करता है, जिसमें में प्रतिवर्ष देश में 15 लाख से अधिक विद्यार्थी भाग लेते हैं और 2.5 लाख से अधिक “भारत को जानो” पुस्तकें स्कूली विद्यार्थियों में वितरित की जाती हैं।

Ajay Joshi
Author: Ajay Joshi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें