🇮🇳 खबरों पर नज़र सच के साथ वर्तमान टाईम्स 🇮🇳
सोजत। सोजत कॉन्वेंट स्कूल में 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम और देशभक्ति के उल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय परिसर तिरंगे रंगों से सजे झंडों, फूलों और देशभक्ति के नारों से गूंज उठा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में ऐश्वर्या सांखला और राजेश सांखला उपस्थित रहे । विशेष अतिथि के रूप में भारत कुमार जी और रोहित जी उपस्थित रहे। अभिभावक वर्ग से सज्जन राज, मो. इख्तियार, दिनेश जी और दिलीप जी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
अध्यापक गण में प्रधानाचार्य H. M. सुनील शर्मा, मनीषा शर्मा, शबाना, सुशीला, निविया, किरण, शांति लाल और मोनिका मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान और ध्वजारोहण के साथ हुई। विद्यार्थियों कुलदीप, खुश वीर, हिमांशु, नायरा और संजना ने देशभक्ति गीत, नृत्य, पिरामिड योगासन, कविता और भाषण प्रस्तुत किए, जिसने उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया।
प्रधानाचार्य सुनील शर्मा ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को देशभक्ति, अनुशासन और शिक्षा के महत्व पर प्रेरणादायक संदेश दिया। मुख्य अतिथियों ने भी बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ, जिसमें सभी ने मिलकर स्वर मिलाए और देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत होकर इस ऐतिहासिक दिन को यादगार बना दिया।










