*नई दिल्ली: क्या BSNL की तरफ से आया है KYC को लेकर कोई नोटिस? हो जाएं अलर्ट, भूलकर भी न करें भरोसा*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

नई दिल्ली: धोखाधड़ी करने की ताक में बैठे साइबर अपराधी अलग-अलग तरीकों से लोगों को निशाना बना रहे हैं. कभी वो KYC अपडेट करने के नाम पर चूना लगाते हैं तो कभी डिलिवरी एड्रेस अपडेट करने के बहाने से लोगों से संपर्क करते हैं. आजकल वो BSNL के नाम से लोगों के पास फर्जी नोटिस भेज रहे हैं. पीआईबी की फैक्ट चेक यूनिट से इसे लेकर लोगों को अलर्ट किया है. आइए जानते हैं कि इस नोटिस में क्या लिखा होता है और कैसे इस तरह के स्कैम से बचा जा सकता है।

नोटिस में कही जा रही KYC सस्पेंड होने की बात:

स्कैमर्स की तरफ से भेजे जा रहे इस नोटिस में लिखा होता है कि टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने आपकी सिम KYC को सस्पेंड कर दिया है. आपका सिम कार्ड 24 घंटे में ब्लॉक कर दिया जाएगा. इसमें KYC एग्जीक्यूटिव का नाम और कॉन्टैक्ट नंबर भी दिया गया है. लोगों को इस नंबर पर संपर्क करने के लिए कहा जाता है. पीआईबी फैक्ट चेकिंग यूनिट ने इस नोटिस को फर्जी बताया है. पीआईबी की तरफ से कहा गया है कि यह नोटिस फर्जी है. BSNL कभी ऐसे नोटिस नहीं भेजती.

ऐसे स्कैम से कैसे बचें:

आजकल स्कैमर्स डेटा चोरी और आर्थिक ठगी के लिए लोगों के पास ऐसे फर्जी ईमेल और नोटिस भेज रहे हैं. कुछ दिन पहले भारतीय डाक की तरफ से लकी ड्रॉ निकालने को लेकर भी एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर की जा रही थी. ऐसे स्कैम से बचने के लिए कई सावधानियां बरतनी जरूरी हैं. अनजान या संदिग्ध व्यक्ति की तरफ से आए किसी भी मैसेज या ईमेल पर क्लिक न करें।
अगर कोई सरकारी अधिकारी बनकर फोन या वीडियो कॉल पर धमकी दें तो घबराएं ना और संबंधित विभाग से संपर्क करें.
किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ OTP या बैंकिंग डिटेल जैसी संवेदनशील जानकारी शेयर न करें.
साइबर क्राइम का शिकार होने की स्थिति में तुरंत पुलिस या साइबर सेल से संपर्क करें।

Vartmaan Times
Author: Vartmaan Times

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें