सोजत: अजय कुमार जोशी। सोजत में श्वानों के काटने की घटनाओं में इजाफा होने से नागरिकों में भय का माहौल है खासकर बच्चों में जो बच्चे परीक्षाएं दे रहे हैं उनका तो भय से घर से बाहर निकलना भी दूर भर हो गया है सोजत में धोलीवाडी एवं ढीरों का बास, देवजी का बास,भण्डारियो का बास,नवचौकिया, नयापुरा, कोट का मौहल्ला एवं अन्य मौहल्ले शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पूर्व भी धोलीवाडी क्षेत्र में कुत्तों के काटने से बच्चों के जख्मी होने की शिकायत पर नगरपालिका द्वारा कुत्ता पकड़ने की कवायद की गई थी लेकिन श्वानों का आतंक अभी भी बरकरार है ये कुत्ते स्कूली बच्चों महिलाओं एवं बुजुर्गों के पीछे पड़कर उन्हें चोटिल कर रहे हैं एवं कुत्ता काटने से पीड़ितों को महंगें इंजेक्शन लगवाने पड़ रहें हैं । नगर में धोलीवाडी, ढीरो का बास ,नया पुरा कोट का मौहल्ला
,

आदि मौहल्लों में ये घटनाएं बढ़ रही हैं। कुत्तों के काटने का सिलसिला नहीं थमने से नागरिकों में भारी आक्रोश व्याप्त है।










