पाली : 20 नवम्बर 2026 गुरुवार।
✍️ ख़बरों पर नजर सच के साथ
निर्वाचन निर्वाचन विभाग की ओर वर्तमान समय मे चल रहे विशेष पुनरीक्षण अभियान के तहत गुरूवार को निर्वाचन क्षैत्र के विभिन्न इलाको मे मतदाताओ की परेशनियो को देखते हुए विशेष केम्प का आयोजन हुआ जिसमे मतदाताओ को गणना प्रपत्र भरने के दौरान आने वाली विभिन्न समस्याओ का बूथ लेवल अधिकारियो ने निस्तारण किया।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं उपखंड अधिकारी विमलेन्द्र सिंह राणावत ने बताया कि निर्वाचन विभाग की ओर से चलाए जा रहे विशेष पुनरीक्षण अभियान मे बूथ लेवल अधिकारियो द्वारा कार्य को पूर्ण निष्ठा से संपादित करने के कारण अभियान ने गति पकड ली है। अभियान के तहत शिवाजी नगर स्थित भाग संख्या 195,196 तथा 197 के बी.एल.ओ. क्रमश: धर्मेन्द्र सोलंकी,कमलेश कुंमार, लक्ष्मी शर्मा, सहायक बी.एल.ओ भोलाराम, महावीर ने क्षैत्र के मतदाताओ के गणना प्रपत्र भरने मे महत्वपूर्ण योगदान दिया। इसी तरह मंडिया गावं मे भाग संख्या 102 एवं 103 के मतदाताओ के लिए आयोजित शिविर मे सुपरवाईजर चन्द्र प्रकाश अगनानी, बी.एल.ओ. नेमीचंद एवं रविन्द्र विश्नोई, आंगनबाडी कार्यकर्ता सुमनबाला, सुमित्रा, देवी, आशा सहयोगिनी रेखा ने मतदाताओ के गणना प्रपत्र आॅन लाईन आफ लाईन भरने मे सहायता कर निर्वाचन कार्य मे अपनी सहभागिता निभाई। राणावत ने बताया कि विशेष पुनरीक्षण अभियान एक समयबद्व कार्यक्रम है। जिसमे सभी मतदाता अभियान मे अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए निर्वाचन कार्य मे सहयोग करे।

संवाददाता -अजय कुमार जोशी










